Koffee With Karan 8: Orry कर रहे पांच लोगों को डेट , बोले- शादी के बाद नहीं दे सकता धोखा

Koffee With Karan 8: करण जौहर के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 8 में इस बार कई सारे सेलिब्रटी आते ही. इस बार शो में एक प्रोमो जारी किया गया. जिसमें औरी तन्मय भट्ट दानिश सैत सुमुखी सुरेश और कुशा कपिला दिखाई दिए.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Koffee With Karan 8: करण जौहर के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 8 में रणवीर कपूर से लेकर कई सार सीतारें अभी तक आएं है. जिसमें सीतारे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं. इस शो का फाइनल एपिसोड आने वाला है जिसमें औरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि, तन्मय भट्ट, दानिश सैत, सुमुखी सुरेश और कुशा कपिला गेस्ट बनकर आएंगे. साथ ही ओरी इस शो में अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात करेंगे.

5 लोगों को कर रहे हैं डेट

कॉफी विद करण सीजन 8 में ओरी ने अपनी लव लाइफ के बारे में बताया जिसमें वे अपनी लव लाइफ और पर्सनल लाइफ पर चर्चा करते हैं. बता दें बातचीत तब शुरु हुई जब करण जौहर ने औरी से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा. करण ने ओरी से पूछा की क्या आप अभी किसी को डेट कर रहे हैं. इसके बाद ओरी ने जवाब देते हुए बताया की  ''मुझसे यह सवाल बहुत बार पूछा जाता है. पिछली बार जब मुझसे पूछा गया था, तो मैंने कहा था मैं पुराने जमाने का लड़का हूं. मैं किसी से नहीं मिल रहा हूं, मैं बस किसी बहुत अमीर व्यक्ति से शादी करना चाहता हूं और आरामदायक रहना चाहता हूं.

 "मैं धोखा दे रहा"

इसके बाद औरी ने कहा कि वह 5 लोगों को के साथ डेटिंग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अभी शादी नहीं करना चाहते हैं.  एक बार जब आप शादीशुदा हो जाते हैं, तो आप धोखा नहीं दे सकते. अगर मुझे धोखा देना है तो अभी देना होगा. मैं धोखा दे रहा हूं, मैं धोखेबाज हूं.

बॉलीवुड पार्टियों में देखा जाता

औरी को काफी बार बॉलीवुड पार्टियों में देखा जाता है. साथ ही वे कई बार सारा अली खान, जाह्नवी कपूर समेत कई स्टार्स के साथ पार्टियों में शामिल होते देखा गया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जाती हैं. इसके साथ ही औरी कुछ समय पहले औरी रियलिटी शो बिग बॉस 17 में भी नजर आए थे.
 

calender
18 January 2024, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो