Kapil Sharma Show में  कृष्णा अभिषेक की हुई वापस एंट्री, कॉमेडियन की वापसी से फैंस ने की खुशी जाहिर    

Krishna Abhishek: टीवी का लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा अभिषेक सपना बनकर लौट रहे हैं, कॉमेडी शो में कृष्णा के लौटने से दर्शक बेहद खुश हो रहे हैं और उनके वापसी पर अपना रिएक्शन भी दे रहें हैं। 

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हाइलाइट

  • Kapil Sharma Show में  कृष्णा अभिषेक की हुई वापस एंट्री

The Kapil Sharma Show: दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी कर ली है। कृष्णा के शो छोड़ने के बाद उनके फैंस काफी उदास हो गए थे साथ ही शो की टीआरपी पर भी असर पड़ा था। लेकिन शो में अब कृष्णा की दमदार वापसी की खबर सुनकर दर्शक खुशी से झूम रहे हैं। 

 कपिल के शो में लौटी सपना

हाल ही में सोनी टीवी का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो'  का लेटेस्ट प्रोमो साझा किया है, इस प्रोमो में मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक सपना के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इस प्रोमो क्ल्पि में कृष्णा अपने फैंस से कहते है, हाय फैंस मेरे पास आप सब के लिए एक गुड न्यूज है, मैं वापस आ गई हूं, अब मेरा मसाज पार्लर यहां खुल जाएगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है देखो कौन लौटकर आया है?, हमारी सपना, जो बना लेती है सबको अपना”। कपिल शर्मा के शो में कृष्णा की वापसी से इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है।

शो में सपना की वापसी से खुशी से झूम उठे फैंस

दर्शक काफी समय से कपिल शर्मा के शो में सपना के किरदार को मिस कर रहे थे ऐसे में कृष्णा अभिषेक का सपना के किरदार में वापसी से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।  फैंस शो के प्रोमो पर कमेंट करके अपनी खुशी बयां कर रहे हैं। एक यूजर ने कपिल के शो में सपना की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, “अब मजा आएगा न भिड़ू” एक दूसरे यूजर ने लिखा है, “अच्छा मूव सोनी वरना tkss उबाऊ और फिका लग रहा था”, वही एक तीसरे यूजर ने लिखा है “कृष्णा शो में आए नहीं है बल्कि उन्हें लाया गया है क्योंकि उनके बिना शो की टीआरपी अच्छी नहीं आ रही थी”, एक और यूजर ने लिखा है “कृष्णा के बीन कपिल शर्मा शो कुछ भी नहीं है”। 

यहां देखें 'द कपिल शर्मा शो' का लेटेस्ट प्रोमो

क्यों कृष्णा अभिषेक ने छोड़ा था कपिल का शो 

बीते साल सितंबर में कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया था, कृष्णा का शो छोड़ने की वजह मेकर्स के बीच पैसे की लेन-देन और कॉन्ट्रेक्ट था। हालांकि  शो के मेकर्स और चैनल लगातार कृष्णा के शो में वापसी के लिए कह रहे थे जिसके बाद कृष्णा  सभी इश्यूज को क्लियर शो में वापसी कर लिए हैं, 'द कपिल शर्मा शो' में उनकी वापसी से फैंस काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं। 

calender
26 April 2023, 04:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो