Ganpath Trailer: कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की गणपत का ट्रेलर रिलीज़, जल्द ही सिनेमाघरों मे दिखाई जाएगी फिल्म

Ganpath Trailer: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन  की फिल्म गणपत का ट्रेलर रिलीज़ हो गया 2 मिनट 30 सेकंड का ये ट्रेलर काफी रोमांस और एक्शन से भरा हुआ है.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की गणपत का ट्रेलर रिलीज़
  • 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी फिल्म

Ganpath Trailer: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत का ट्रेलर रिलीज़ हो गया 2 मिनट 30 सेकंड का ये ट्रेलर काफी रोमांस और एक्शन से भरा हुआ है. फिल्म में एक्शन कुछ नया नहीं है, मगर मनोरंजन के लेवल को बढ़ाने के लिए फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री की गई है. ट्रेलर की शुरुआत एक शानदार डायलॉग  'एक दिन एक ऐसा योद्धा पैदा होगा जो अमर होगा, वो अमीरों और गरीबों के बीच की दीवार गिराएगा...वो योद्धा मरेगा नहीं मारेगा' के साथ होती है. 

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म गणपत के ट्रेलर की शुरुआत एक अलग दुनिया से होती है, जो कि साल 2070 की दुनिया है. जिसमें आमिर और गरीब वर्ग के बीच के अंतर को दिखाया गया है. इसी दौरान गरीबों की दुनिया में एक शैतान की एंट्री हो जाती है, जिसके लिए पैसा ही सब कुछ होता है. वहीं कृति सेनन इन अमीरों के जाल में फंस जाती है और फिर शुरू होती है गुड्डू से गणपत  बनने की कहानी. 

फिल्म में ग्राफिक्स और वीएफएक्स  का इस्तेमाल किया गया है. वहीं  टाइगर श्रॉफ के एक्शन आपको उनकी पुरानी कुछ फिल्मों वॉर, बागी और हीरोपंती की याद दिलाएंगे. वही फिल्म में अमिताभ बच्चन का लुक काफी मनमोहक लग रहा है, अब देखना होगा फिल्म में इनका कितना रोल होगा.

 विकास बहाल ने किया है फिल्म का डायरेक्शन

आपको बात दें कि फिल्म गणपत का डायरेक्शन विकास बहाल ने किया है. वही इसके प्रोड्यूसर वाशु  भगनानी, इस फिल्म को 20 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर हिन्दी समेत तेलुगु, मलयालम, तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा. बात करें टाइगर और कृति की तो ये जोड़ी पहले भी फिल्म हीरोपंती में साथ नजर आ चुकी है.


 

calender
09 October 2023, 06:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो