मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश...' गद्दार विवाद के बीच कुणाल कामरा ने शेयर किया पैरोडी Video

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा ने एक और क्लिप शेयर की है जिसमें उन्होंने मुंबई के द हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं की आलोचना की. उन्होंने मुंबई के 'द हैबिटैट' कॉमेडी क्लब में हुई शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ पर पैरोडी वीडियो ‘हम होंगे कंगाल’ के जरिए व्यंग्य किया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Kunal Kamra Row: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर चर्चा में हैं। मुंबई में उनके स्टैंडअप शो 'नया भारत' के आयोजन स्थल 'द हैबिटैट' में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर कामरा ने करारा जवाब दिया है। इस घटना के कुछ घंटों बाद, उन्होंने एक पैरोडी वीडियो साझा किया, जिसमें वह ‘हम होंगे कामयाब’ के बदले ‘हम होंगे कंगाल’ गाते नजर आ रहे हैं.

यह विवाद तब बढ़ा जब मुंबई पुलिस ने कामरा को उनके 'गद्दार' वाले बयान को लेकर पूछताछ के लिए समन भेजा. कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहकर संबोधित किया था, जिससे राजनीतिक हलचल मच गई. इस बयान के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके शो के आयोजन स्थल में जमकर तोड़फोड़ की.

'हम होंगे कंगाल' पैरोडी से तंज

कुणाल कामरा ने अपने वीडियो में 'हम होंगे कामयाब' गाने की धुन पर व्यंग्यात्मक रूप से 'हम होंगे कंगाल' गाते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा. वीडियो में उनके स्टैंडअप शो की क्लिप्स को उस समय की फुटेज के साथ मिलाया गया है, जब शिवसेना कार्यकर्ता कुर्सियां तोड़ते और कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. गाने के बोल इस प्रकार हैं: "हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश" 

'गद्दार' वाले बयान से मचा बवाल

मामला तब गरमाया जब कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा। यह टिप्पणी शिंदे के 2022 में शिवसेना से अलग होकर अपनी सरकार बनाने के संदर्भ में थी. इस बयान के बाद मुंबई में उनके शो के स्थल पर तोड़फोड़ की गई. इस मामले पर पुलिस ने उन्हें समन भेजा, लेकिन कामरा ने अपने वकील के माध्यम से एक सप्ताह की मोहलत मांगी.

माफी नहीं मांगेंगे कामरा

विवाद के बावजूद कुणाल कामरा अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी भी एक सीमा होनी चाहिए।"

राजनीतिक जगत में प्रतिक्रियाएं

कुणाल कामरा के इस वीडियो और बयान के बाद सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छिड़ गई है. साथ ही साथ राजनीतिक गलियारों में यह विवाद एक मुद्दा बन गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी भी एक सीमा होनी चाहिए. इसके अलावा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कामरा की टिप्पणी की आलोचना की.

calender
26 March 2025, 11:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag