Box office report: L2: Empuraan बनाम सिकंदर, ईद पर बॉक्स ऑफिस पर किसका रहा दबदबा?

Box office report: मार्च के आखिरी रविवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सितारों की फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की 'L2: Empuraan' और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की 'सिकंदर' आमने-सामने नजर आईं. दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया. अब जानते हैं कि ईद के दिन दोनों की कमाई का हाल कैसा रहा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Box office report: मार्च के आखिरी रविवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सितारों की फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की 'L2: Empuraan' और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' आमने-सामने थीं. पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज़ हुई थी, जबकि ए.आर. मुरुगदोस की 'सिकंदर' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में उतरी. दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया. अब जानते हैं कि ईद के दिन दोनों की कमाई का हाल कैसा रहा.

सलमान खान दो साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर लौटे और उनकी फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की. ईद के दिन फिल्म की कमाई में 11.54% की वृद्धि देखी गई और इसने 29 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अब तक, 'सिकंदर' ने भारत में कुल 55.61 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदोस ने किया है और इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स ने किया है. फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में हैं.

'L2: Empuraan' का प्रदर्शन हुआ कमजोर

2019 में आई 'लूसिफर' के सीक्वल 'L2: Empuraan' ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसमें 47% की गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ 11.1 करोड़ रुपये ही जुटाए. पहले शनिवार को इसने 19.37% की वृद्धि के साथ 13.65 करोड़ रुपये कमाए. ईद के दिन, जब यह सलमान की 'सिकंदर' से भिड़ी, तब भी इसका प्रदर्शन खास नहीं रहा और इसने भारत में केवल 13.65 करोड़ रुपये कमाए. दर्शकों से इस फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं. मौजूदा समय में पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की इस फिल्म की कुल कमाई 69.06 करोड़ रुपये हो गई है.

'एल2: एमपुराण' की कहानी स्टीफन नेडुम्पल्ली उर्फ कुरैशी अब्राहम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार मोहनलाल निभा रहे हैं. वह एक शक्तिशाली ग्लोबल क्राइम सिंडिकेट के लीडर की भूमिका में हैं. यह एक दमदार एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, रिक युने, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस और मंजू वारियर भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं.

कौन रहा आगे?

ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 'सिकंदर' का दबदबा देखने को मिला. सलमान खान की फिल्म ने जहां अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी, वहीं 'L2: Empuraan' को गिरावट का सामना करना पड़ा. हालांकि, मलयालम फिल्म को दक्षिण भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे ओवरसीज मार्केट से भी अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.

calender
01 April 2025, 11:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag