काला हिरण नहीं, इस वजह से सलमान खान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई
Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, और इसका जिम्मेदार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग है. इस पूरे मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है, जहां लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस के सामने अपने बयान में धमकी देने की असली वजह का खुलासा किया है.
Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर की सिक्योरिटी के लिए फैमिली से लेकर प्रशासन तक सभी परेशान हैं. अब लॉरेंस बिश्नोई ने अपने स्टेटमेंट में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. गैंगस्टर ने बताया कि वो काले हिरण की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से सलमान को मारना चाहता है.
लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया है कि उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी क्यों और किस वजह से दी थी. तो चलिए जानते हैं आखिर क्यों वो भाईजान का दुश्मन बना हुआ है.
फेम में आने के लिए दी धमकी
लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया है कि उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी सिर्फ इसलिए दी क्योंकि वह मीडिया में सुर्खियां बटोरना चाहता था. साथ ही, वह अपने समाज, बिश्नोई समुदाय, में एक बड़ा नाम बनाना चाहता था. यह धमकी का मुख्य कारण था, न कि काला हिरण शिकार मामला जैसा कि अब तक माना जा रहा था.
अदालत में हुई मुलाकात
लॉरेंस ने अपने बयान में बताया कि उसे वासुदेव ईरानी मर्डर केस में गिरफ्तार करके जोधपुर लाया गया था. वहीं, जब कोर्ट में पेश किया गया, तब सलमान खान भी उसी दिन अदालत में तारीख पर आए थे. इस मौके पर लॉरेंस ने सलमान को धमकी दी, क्योंकि उसे लगा कि काले हिरण के शिकार के बाद भी सलमान खान को अदालत से सजा नहीं मिल रही थी. हालाँकि, उसने स्वीकार किया कि यह धमकी मुख्य रूप से मीडिया में चर्चा में आने और बिश्नोई समाज में अपनी पहचान मजबूत करने के लिए दी थी.
धमकियों से बेपरवाह सलमान
भले ही सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन उन्होंने अपना काम बंद नहीं किया. हाल ही में वह टीवी शो बिग बॉस को होस्ट करते नजर आए और इस दौरान काफी इमोशनल भी दिखे. धमकियों के बावजूद, सलमान अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं. वह जल्द ही सिंघम अगेन फिल्म में एक कैमियो करते नजर आएंगे, जहां वह अपने चर्चित किरदार चुलबुल पांडे के रूप में लौटेंगे.
लॉरेंस बिश्नोई का यह बयान साफ करता है कि सलमान खान को धमकी देना महज एक स्टंट था, जिससे वह अपने समुदाय और मीडिया में चर्चा में आ सके. हालांकि, सलमान खान ने इस तरह की धमकियों को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया और वह अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं.