Leo Box Office Collection Day 6: दशहरे पर लियो का धमाका, छठे दिन की बंपर कमाई, जानिए टोटल कलेक्शन

Leo Box Office Collection Day 6: थलपति विजय की फिल्म लियो का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. यह फिल्म वीकडेज़ पर भी शानदार कलेक्शन कर रही है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Leo Box Office Collection Day 6: थलापति विजय की फिल्म लियो जब से रिलीज हुई है तभी से फिल्म को लेकर लोगों में क्रेड कम नहीं होता दिख रहा है. विजय की फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. पूरे भारत में लियो खूब कमाई कर रही है. रिलीज के 6 दिनों में ही 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है. लियो पहले से भी अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन इसको दशहरा पर खूब फायदा मिला है. दशहरा की छुट्टियों में लियो के लिए सिनेमाघरों में एक बार फिर से लाइनें लगी. 

फिल्म की बात करें तो इसको  मिली-जुली समीक्षा मिली है. जैसा की होता है कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आई वहीं, कुछ लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी खूब धमाल मचा रही है. 

छठे दिन की कमाई

लिये ने रिलीज के पहले दिन से ही अच्छी कमाई की है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं ऐसे में छठे दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिनके मुताबिक, लियो ने छठे दिन 32.45 की कमाई की. इस पूरी कमाई में तमिल में 27 करोड़ रुपये, तेलुगु में 2.9 करोड़ रुपये और हिंदी में 2.55 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है. इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 249.55 करोड़ तक पहुंच गया है. फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो पहले दिन 64.8 करोड़ रुपये कमा कर फिल्म मे एक नया रिकॉर्ड बना दिया था. इसके साथ ही दूसरे दिन 35.25 करोड़  और तीसरे दिन 39.8 करोड़ रुपये, चौथे दिन 41.55 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 35.7 करोड़ रुपये की कमाई की. 

वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार

लियो को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है. भारत में लियो 200 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. वहीं, दुनिया भर में विजय की फिल्म पांच दिनों में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. लियो में थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन और संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. 

calender
25 October 2023, 09:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो