Leo Box Office Collection : विजय थलापति की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन

Leo Box Office Collection: सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज की गई थी. फिल्म का आज तीसरा दिन है ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर लियो तहलका मचा रही है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • शाहरुख खान की फिल्म जवान को देखने के बाद बॉक्स ऑफिस पर लियो फिल्म काफी छा रही है.

Leo Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान को देखने के बाद बॉक्स ऑफिस पर लियो फिल्म काफी छा रही है. लंबे इंतजार के बाद 19 अक्टूबर को विजय की धमाकेदार एक्शन फिल्म लियो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का इतंजार काफी लंबे समय से फैंस कर रहे थे.जिसके बाद अब सिनेमाघरों में लियो फिल्म को देखने की भीड़ जमा होने लगी है. मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है.

जानें तीसरे दिन का कलेक्शन 

लियो 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दो दिनों में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तीसरे दिन भी दूसरी कई फिल्मों को पछाड़ने में कामयाब रही है. बताया जा रहा है कि पहले दिन 64.8 कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ का कारोबार किया था.

जिसके बाद विजय थलापति की फिल्म 100 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई थी. अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, लियो ने तीसरे दिन 40 करोड़ कमाए हैं, इसी के साथ अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 140.50 करोड़ रुपए हो गया है.

दो फिल्मों को दी शिकस्त

लियो ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है. फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को मात दे दी है. इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म गणपत और दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 रिलीज हुई लेकिन विजय थलापति की फिल्म के आगे दोनों ही कहीं गुम होती दिखाई दीं.

calender
22 October 2023, 08:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो