Leo First Look: बर्थडे के मौके पर रिलीज हुआ ‘लियो’ का फर्स्ट लुक, खौफनाक लुक में नजर आए थलपति विजय

Leo First Look Release: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के 49 वें जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में थलपति का खौफनाक लुक देखने को मिल रहा है। पोस्ट देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Thalapati Vijay Birthday: साउथ सुपरस्टार विजय जिन्हे फैंस प्यार से थलपति विजय बुलाते हैं आज उनका जन्मदिन है। 22 जून को अभिनेता अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। थलपति ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी अपकंमिग फिल्म  'लियो' का जबरदस्त फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस पोस्टर को देखने के बाद दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है। हालांकि इस फिल्म के रिलीज में अभी देरी है।

 'लियो'  का फर्स्ट लुक आउट-

आज यानी गुरुवार को विजय थलपति ने अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'लियो' का दिलचस्प पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट में थलपति हाथ में खून से लथपथ हथौड़ा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं जिससे खून का फव्वारा निकल रहा है, इस पोस्टर में एक्टर जंगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं और उनके ठीक पीछे एक भेड़िया भी खड़ा दिखाई दे रहा है। 'लियो' फिल्म के फर्स्ट पोस्टर पर लिखा है, “अदम्य नदियों की दुनिया में शांत पानी या तो दिव्य बन जाते हैं या खौफनाक राक्षस”। बता दें कि आज बर्थडे फिल्म का पहला एकल ‘ना रेडी’ भी रिलीज किया जाएगा। इसको देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं।

कब होगी थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ रिलीज-

लोकेश कनगराज की डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'लियो' में कई दिग्गज स्टार कास्ट अभिनय करते हुए नजर आएंगे जिसमें विजय, तृषा, संजय दत्त, प्रिया आनंद, सैंडी, गौतम, वासुदेव, मेनन, मंसूर अली खान, मैस स्किन, मैथ्यू थॉमस, अर्जुन सरजा शामिल हैं। इनके अलावा दिग्गज अभिनेता और निर्माता डेन्जिल स्मिथ भी नजर आएंगे। डेन्ज़िल स्मिथ दिल्ली क्राइम और क्रिस्टोफर नोलन की टेनेट जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

calender
22 June 2023, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो