बांद्रा फ्लैट में आधी रात सैफ-करीना के घर घुसा हमलावर, 1600 पेज की चार्जशीट में खुलासा

सैफ अली खान पर हमले की घटना की चार्जशीट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. 16 जनवरी की रात एक हमलावर उनके बांद्रा अपार्टमेंट में घुस आया और चाकू से सैफ की गर्दन, पीठ और हाथ पर वार कर दिए. करीना कपूर ने बताया कि हमला बेटे जहांगीर के कमरे में हुआ और दोनों नैनी भी घायल हुईं. सैफ को तत्काल लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक शरिफुल इस्लाम के रूप में हुई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के मुंबई स्थित बांद्रा वाले अपार्टमेंट में 16 जनवरी की रात जो कुछ हुआ, अब उसकी खौफनाक डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. पुलिस द्वारा दाखिल की गई 1600 पन्नों की चार्जशीट में उस भयानक रात की पूरी घटना दर्ज है जब एक घातक हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया.

करीना कपूर का बयान इस चार्जशीट में अहम भूमिका निभा रहा है. करीना के मुताबिक रात करीब 2 बजे उनके छोटे बेटे जहांगीर की नैनी जुनू कमरे में घबराई हुई आई और बताया कि बच्चे के कमरे में कोई आदमी घुस आया है और चाकू दिखाकर पैसे मांग रहा है.

कैसे शुरू हुआ हमला

करीना और सैफ तुरंत जहांगीर के कमरे की ओर दौड़े। वहां सैफ ने हमलावर से पूछा कि वह कौन है और क्या चाहता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सैफ ने उस शख्स को कसकर पकड़ लिया, लेकिन तभी आरोपी शरिफुल इस्लाम ने चाकू से सैफ की गर्दन, पीठ और हाथ पर वार कर दिए.

नैनी ने की मदद, लेकिन खुद भी हुई घायल

सैफ को बचाने के लिए दूसरी नैनी गीता आगे आई, लेकिन हमले में वह भी घायल हो गई. इसके बाद करीना ने गीता से कहा कि वह तुरंत जेह को लेकर कमरे से बाहर निकले. करीना खुद तैमूर, जेह और नैनी के साथ 12वीं मंजिल पर भाग गई.

खून से लथपथ पहुंचे सैफ

थोड़ी देर बाद सैफ खून से सने हुए उसी फ्लोर पर आए. करीना ने उनसे कहा, “सेफ को छोड़ो, पहले अस्पताल चलो.' इसके बाद स्टाफ के सदस्य हरि, रामू, रमेश और पासवान ने आरोपी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला.

अस्पताल कैसे पहुंचे सैफ

करीना ने अपनी बहन करिश्मा कपूर और मैनेजर पूनम दमानी को कॉल किया. पूनम के पति तेजस दमानी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इस बीच हरि ने एक ऑटो रिक्शा रोका और सैफ व तैमूर को लीलावती अस्पताल ले गए, जहां सैफ का इमरजेंसी ऑपरेशन हुआ। डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से चाकू का टुकड़ा निकाला.

आरोपी की पहचान और सबूत

पुलिस ने बताया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरिफुल इस्लाम था. पुलिस को घटनास्थल से उसकी फिंगरप्रिंट और हमले में इस्तेमाल हुए चाकू के तीन टुकड़े मिले. फोरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि तीनों टुकड़े उसी चाकू के हैं जिससे सैफ पर हमला किया गया.

आरोपी को जमानत देने का विरोध

पुलिस ने अदालत में आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि यह हमला सुनियोजित था और आरोपी बेहद खतरनाक है। जांच अभी भी जारी है और सैफ की जान पर बना खतरा बहुत गंभीर था.

calender
12 April 2025, 05:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag