Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कल रात सपना आया क्या

Manoj Bajpayee On Joining Politics: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में चुनाव लड़ने की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर रिएक्शन दिया है. एक्टर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

calender

Manoj Bajpayee On Joining Politics: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं एक्टर को लेकर पिछले काफी समय से खबर आ रही है कि, वो राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं. हालांकि एक्टर ने कई बार साफ किया है कि, उनको राजनीतिक में जाने की कोई इच्छा नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है कि जिसमें कहा जा रहा है कि, एक्टर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अब इस पर मनोज बाजपेयी ने मजेदार अंदाज में अपना जवाब दिया है.

मनोज बाजपेयी को चुनाव में आने को लेकर वायरल हुई पोस्ट-

सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी को राजनीतिक में आने को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में लिखा है कि, बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से  चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं इसके आगे लिखा है, विपक्षी उम्मीदवार चाहे जो भी हो लेकिन भाजपा ही इस सीट पर जीतेंगे.

मनोज बाजपेयी ने पोस्ट पर दिया रिएक्शन-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर मनोज बाजपेयी ने रिएक्शन दिया है कि, अच्छा ये बताइए ये बात किसने बोला या कल रात सपना आया? बोलिए बोलिए''. मनोज बाजपेयी के इस मजेदार पोस्ट पर उनके फैंस भी मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं. मनोज बाजपेयी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान राजनीति में एंट्री को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, पिछले 25 सालों से जब-जब चुनाव आते हैं तो बिहार और मेरे शहर में अफवाह उड़ने लगती है कि, मैं चुनाव लड़ने वाला हूं. First Updated : Friday, 05 January 2024