Low Budget Films: कम बजट में बनीं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानिए इनकी शानदार कमाई के बारे में
बॉलीवुड की इन फिल्मों ने काफी कम बजट में अच्छी ख़ासी मोती कमाई की है।
Low Budget Films
Low Budget Films: अब तक बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में बन चुकी हैं, जिसने कम बजट में काफी शानदार कमाई की है। चाहे वह 'द कश्मीर फाइल्स' या फिर 'द केरल स्टोरी' ही क्यों न हो।
उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक
'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक'- यह फिल्म एक रियल लाइफ इंसिडेंट बेस्ड स्टोरी है। इस फिल्म ने केवल 25 करोड़ रुपए की लागत से भारत में ही करीबन 245 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। यह फिल्म आर्मी पर बनी थी। यही नहीं 338 करोड़ रुपए से अधिक का इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। इस फिल्म में विक्की कौशल ने शानदार अभिनय किया।
'अंधाधुन'
'अंधाधुन'- इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और तबू की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म 32 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई और इसने 114 करोड़ रुपए की बढ़िया कमाई की। इस फिल्म ने भारत में 75 करोड़ रुपए की कमाई की।
स्त्री
स्त्री- यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग ने सभी को खूब गुदगुदाया था। इस फिल्म ने 24 करोड़ के बजट में भारत में ही 130 करोड़ रुपए तक की कमाई की थी। वही हम बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो वह 171 करोड़ रहा था।
एक विलेन
एक विलेन - अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले रितेश देशमुख ने इस फिल्म में कुछ हटकर किया। इस फिल्म में रितेश ने एक विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर भी नज़र आये जिनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी। 39 करोड़ रुपए की बजट में इस फिल्म ने 153 करोड़ रुपए की बेहतरीन कमाई की थी।
द केरला स्टोरी
द केरला स्टोरी- यह फिल्म इस साल 5 मई 2023 को रिलीज हुई है। यह फिल्म अपने टीजर के आने के बाद से ही काफी विवादों में है। लेकिन इतने विवादों के बावजूद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। केवल 35 से 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस मूवी ने 3 दिनों में ही 35 करोड़ का आंकड़ा पास कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है की 100 करोड़ का आंकड़ा पार होते ही यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी।