बिना शादी के 100 बेटों की मां बन चुकी ये एक्ट्रेस! 58 की उम्र भी हैं कुंवारी, जानें उनके जीवन के राज

आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो 22 साल की उम्र में 100 बेटों की मां बन गई थी. इस एक्ट्रेस का नाम  रेणुका इसरानी है जिनकी उम्र अभी 59 साल है. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक किसी से शादी नहीं की है. तो चलिए एक्ट्रेस की जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.

calender

बी. आर. चोपड़ा के महाभारत की एक हीरोइन, जिसने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता और घर-घर मशहूर हो गई. इस एक्ट्रेस ने 22 साल की उम्र में 100 बच्चों की मां का रोल निभाया था. लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि एक्ट्रेस आज तक कुंवारी है. एक्ट्रेस की उम्र 58 साल है लेकिन बावजूद इसके उन्होंने शादी नहीं की.

रेणुका इसरानी ने 'महाभारत' में धृतराष्ट्र की पत्नी और 100 कौरवों की मां गांधारी का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बेहतरीन अभिनय किया था. उनका यह किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है.

डॉक्टर बनना चाहती थीं रेणुका, लेकिन बन गईं एक्ट्रेस

रेणुका इसरानी का जन्म जयपुर में हुआ था. बचपन में उनका सपना था कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया. खबरों के अनुसार, जब वे 15 साल की थीं, तब एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि उनका करियर फिल्मों और टीवी में चमकेगा और यह भविष्यवाणी सही साबित हुई.

22 साल की उम्र में निभाया 100 बच्चों की मां का रोल

जब 'महाभारत' का टेलिकास्ट हुआ, तब रेणुका महज 22 साल की थी. उन्होंने दुर्योधन, दुशासन जैसे कौरवों के साथ अपनी मां का किरदार निभाया था. दिलचस्प बात यह है कि उनके स्क्रीन पर जो बेटे बने वो अभिनेता असल जीवन में रेणुका से काफी बड़े थे. पुनीत इस्सर 7 साल और विनोद कपूर 2 साल बड़े थे. लेकिन बावजूद इसके उन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया.

सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में भी किया अभिनय

'महाभारत' के अलावा रेणुका इसरानी को टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में साक्षी तंवर की मां का किरदार निभाते हुए देखा गया था. उन्हें 'महाभारत कथा' और 'रिश्ते' जैसे शो में भी देखा गया है. हालांकि, वे 'महाभारत' में निभाए गए गांधारी के किरदार को अपने करियर का सबसे बेहतरीन किरदार मानती हैं.

एक्टिंग से लिया ब्रेक

रेणुका इसरानी को आखिरी बार 2011-2014 तक टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में देखा गया था. इसके बाद वे एक्टिंग से दूर हो गईं. रेणुका ने खुद बताया कि उन्होंने अपने मां-बाप की सेवा करने के लिए टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया. उनके पिता बोल नहीं पाते थे और साइन लैंग्वेज में बात करते थे. तीन साल पहले उनका निधन हो गया.

वर्तमान में क्या कर रही हैं रेणुका?

अब रेणुका बौद्ध धर्म का पालन करती हैं और फिलहाल उसी के प्रचार-प्रसार में अपने समय का अधिकतर हिस्सा दे रही हैं. रेणुका इसरानी की जीवन यात्रा बहुत ही प्रेरणादायक है, और उनकी अभिनय यात्रा ने उन्हें भारतीय टेलीविजन का एक अहम हिस्सा बना दिया है. First Updated : Saturday, 16 November 2024