समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा तीसरा समन, पेश नहीं होने पर लिया जा सकता है बड़ा एक्शन
समय रैना के लोकप्रिय शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के आखिरी एपिसोड में मम्मी-पापा को लेकर किए गए आपत्तिजनक जोक्स के बाद अब यूट्यूबर के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर सेल ने तीसरा समन जारी किया है. साइबर सेल ने रैना को 24 मार्च तक पेश होने का आदेश दिया है. अगर वह इस तिथि तक पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जा सकता है.

समय रैना के प्रसिद्ध शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' को लेकर समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. कानूनी विवादों में फंसे रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा बार-बार समन भेजे जा रहे हैं. 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के आखिरी एपिसोड के प्रसारण के बाद, समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह पर आपत्तिजनक जोक्स के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी. शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने मम्मी-पापा को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद शो पर सवाल उठने लगे थे. इस विवाद के बाद समय रैना ने अपने सभी एपिसोड यूट्यूब चैनल से हटा दिए थे.
समय रैना को तीसरी बार समन
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को तीसरी बार समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 24 मार्च तक पेश होने को कहा गया है. इससे पहले, 19 मार्च को भेजे गए समन को रैना ने अनदेखा कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि रैना इस बार भी पेश नहीं होते तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
रैना ने क्या अनुमति मांगी थी?
यह बहुत कम लोग जानते हैं कि महाराष्ट्र और असम में रैना के साथ-साथ रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य पैनलिस्टों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी. समय रैना ने अमेरिका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना बयान रिकॉर्ड करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया था. इस घटना के बाद रणवीर और अन्य गेस्ट्स ने अपने टिप्पणियों के लिए लोगों से माफी भी मांगी थी.