score Card

'बचपन से यही देखा', महेश-पूजा भट्ट की विवादित किसिंग फोटो पर बेटे ने तोड़ी चुप्पी

पूजा भट्ट ने 1990 के दशक में कई फिल्मों में एक साथ काम किया. उन्होंने महेश भट्ट द्वारा निर्देशित 'डैडी', 'दिल है कि मानता नहीं', 'सड़क', 'फिर तेरी कहानी याद आई', 'सर', 'जख्म' जैसी फिल्मों में भूमिकाएं निभाई हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

निर्देशक महेश भट्ट और उनकी बेटी अभिनेत्री पूजा भट्ट ने एक पत्रिका के लिए विशेष फोटोशूट कराया. उस फोटोशूट से उस समय काफी विवाद हुआ था. इसके पीछे भी कारण वही था. इस फोटो में महेश भट्ट और पूजा एक दूसरे को होठों पर किस करते नजर आ रहे थे. अब लगभग तीन दशक बाद भट्ट परिवार के किसी सदस्य ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. यह सदस्य कोई और नहीं बल्कि महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में राहुल से उनके पिता के विवादास्पद फोटोशूट के बारे में पूछा गया. जब महेश और पूजा भट्ट का फोटोशूट रिलीज हुआ था तब राहुल सिर्फ 14 साल के थे.

'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए तो यह वैसा ही था जैसे कोई पक्षी अपने पंखों से पानी पी रहा हो. हम जानते हैं कि सच क्या है. हमने बचपन से यही देखा है. फिल्मी परिवार का बेटा या तो बहुत परेशान होता है या बहुत मजबूत. लोगों को लगता है कि हम मायने रखते हैं, लेकिन हम मायने नहीं रखते. हमें इस तरह के तर्कों से कोई फर्क नहीं पड़ता."

विवाद पर खुलकर अपने विचार रखे

खुद पूजा भट्ट ने भी एक इंटरव्यू में इस विवाद पर खुलकर अपने विचार रखे थे. आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा, "वह पल बहुत मासूम था. अगर लोग पिता-बेटी के रिश्ते को अलग नज़रिए से देख सकते हैं, तो वे कुछ भी कर सकते हैं. और फिर हम पारिवारिक मूल्यों के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. यह बहुत मज़ेदार मज़ाक है."

महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट की बेटी

पूजा भट्ट महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट की बेटी हैं. आलिया और पूजा सौतेली बहनें हैं. आलिया महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. ऐसी भी अफवाहें थीं कि आलिया महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी हैं. पूजा ने एक इंटरव्यू में इसका दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा था, "हमारे देश में यह बहुत पुरानी बात है. किसी का अपनी बेटी, भाभी या भाभी के साथ संबंध होने की बात करना कोई नई बात नहीं है. आप ऐसी चर्चाओं को कैसे रोक सकते हैं? क्या हमें इस पर प्रतिक्रिया देकर इसे और अधिक महत्व देना चाहिए? यह बेवकूफी है."

calender
24 April 2025, 02:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag