Main Atal Hoon Release: जानिए कैसी है अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक पर बनी फिल्म 'मैं अटल हूं', पंकज त्रिपाठी ने निभाया है रोल

Main Atal Hoon Release: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' आज सिनेमाघरों रिलीज हो गई है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने वाजपेयी जी का रोल बखूबी निभाया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Main Atal Hoon Review: ''बार बार गिरकर हार न मानना और अपनी मंजिल तक पहुंच जाने का जज्बा''...ये पंक्तियां देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का अंश है जो आज भी लोगों को हिम्मत देती है. देश के लिए राजनीति दलदल में उतरना और फिर उसमें से निकलकर आगे आना और कमल की तरह खिल जाना 'मैं अटल हूं' फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. इस फिल्म में अटल जी के जीवन के संघर्षों के साथ-साथ उनकी प्रेम कहानी भी दिखाई गई है.

सिनेमाघरों में रिलीज हुआ 'मैं अटल हूं' फिल्म-

रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अहम रोल निभाया है जो भारत के 10वें प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी का है.  अटल जी वो शख्स है जो अपनी बुद्धि और दृढ़ निश्चय से देश को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्ही की जिंदगी पर बेस्ड 'मैं अटल हूं' फिल्म है. जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग और अहम पहलुओं को दिखाया गया है तो चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म का कहानी.

फिल्म में कैसा है पंकज त्रिपाठी अभिनय-

'मैं अटल हूं' फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अभिनय का बात करें तो उनका काम थोड़ा फिका है. यानी वो अटल जी के किरदार को निभाने में उतना सफल नहीं हो पाए हैं जितनी उम्मीद उनसे की गई थी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, इस समय पंकज त्रिपाठी का नाम बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में गिना जाता है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा पीयूष मिश्रा, एकता कौल, दया शंकर पांडे,  प्रमोद पाठक,पायल नायर, राजा रमेशकुमार सेवक सहित कई एक्टर ने अहम रोल निभाया है.

कैसी है 'मैं अटल हूं' की कहानी-

आपको बता दें कि, 'मैं अटल हूं' फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में महान अटल बिहारी वाजपेयी जी की जिन्दगी की सभी पहलुओं को दिखाने की पूरी कोशिश की है. फिल्म के मेकर्स ने काफी हद तक रिसर्च करके फिल्म में वाजपेयी जी की संघर्षों की पेशकश की है लेकिन ये कहानी उतनी असरदार नहीं है जितनी होनी चाहिए थी. हालांकि फिल्म मेकर्स ने फिल्म को हिट करने में काफी कोशिश की है अब देखना ये है कि, दर्शकों को ये फिल्म कितनी पसंद आती है.

calender
19 January 2024, 05:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो