Malaika Arora: बॉलीवुड में सितारों की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रहती है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. हालांकि, मलाइका ने अपने ब्रेकअप की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अर्जुन कपूर के सिंगल होने वाले बयान ने उनकी दूरी की पुष्टि कर दी है.
मलाइका का क्रिप्टिक पोस्ट
आपको बता दें कि मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्यार और रिश्तों पर अपनी राय दी. उन्होंने लिखा, ''कोशिश प्यार का ऑक्सीजन है. बिना इसके, आग मर जाती है.'' इस पोस्ट को लेकर फैंस का मानना है कि यह उनके और अर्जुन कपूर के रिश्ते के अंत का इशारा है.
अर्जुन कपूर और कुशा कपिला के अफेयर की खबरें
वहीं आपको बता दें कि अर्जुन कपूर का नाम हाल ही में एक्ट्रेस कुशा कपिला के साथ जोड़ा जा रहा है. अफवाहें थीं कि अर्जुन और कुशा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुशा को अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप का कारण भी बताया गया. करण जौहर की एक पार्टी में कुशा और अर्जुन को एक साथ देखा गया, जिसके बाद ये अटकलें और तेज हो गईं.
कुशा ने अफवाहों पर दी सफाई
साथ ही बताते चले कि इन खबरों पर कुशा ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास करार दिया. उन्होंने कहा, ''मैं बस प्रार्थना करती हूं कि मेरी मम्मी इन अफवाहों को न पढ़ें.'' दूसरी ओर, अर्जुन कपूर ने इन अटकलों पर चुप्पी साध रखी है.
मलाइका-अर्जुन की 6 साल लंबी रिलेशनशिप
इसके अलावा आपको बता दें कि अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका ने अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू किया था. दोनों के बीच 13 साल का एज गैप होने के बावजूद उन्होंने एक-दूसरे का साथ दिया. लेकिन, कई ट्रोलिंग और मुश्किलों के बावजूद उनका रिश्ता अब खत्म हो चुका है. First Updated : Saturday, 21 December 2024