पिता के निधन के बाद मलाइका का पहला पोस्ट, लिखा- अक्टूबर अच्छा... वाला

Malaika Arora Post: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता ने सितंबर के महीने में सुसाइड कर लिया था. पिता अनिल मेहता के निधन के बाद से मलाइका ने सोशल मीडिया पर चुप्पी साधी हुई थी और वो सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर नहीं कर रही थीं. अब हादसे के लगभग 20 दिन बाद मलाइका ने एक पोस्ट शेयर किया है.

calender

Malaika Arora Post:  बॉलीवुड की फेम्स एक्ट्रेस मलाइका अरोरा पर कुछ दिनों पहले दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. उनके पिता ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी, जिसके बाद से सभी काफी हैरान हो गए थे कि आखिर क्या वजह रही होगी जो उन्होंने ऐसा कदम उठाया.  इस खबर से परिवार में शोक की लहर थी और एक्ट्रेस ने भी काफी समय से सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी.

मलाइका ने किया पोस्ट

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पहला पोस्ट किया है जिसमें वो आने वाले समय को अपने लिए मैनिफेस्ट कर रही हैं. मलाइका ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है- ‘अक्टूबर तुम्हारे लिए अच्छा होगा स्कॉरिपन’। बता दें कि इसी 23 अक्टूबर को मलाइका का जन्मदिन भी है. इस पोस्ट के जरिए वो इस दुख भरे समय में अपने लिए कुछ अच्छा और बेहतर मांग रही हैं. मलाइका इस महीने 51 साल की हो जाएंगी.

malika arora social media

खान परिवार रहा साथ

अरोड़ा परिवार के बॉलीवुड में काफी अच्छे संबंध हैं. इस दुख भरे समय में कई लोग वहां उनके साथ तुरंत मौजूद दिखे, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर तो बराबर उनके साथ दिखीं. वहीं मलाइका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड भी उन्हें सांत्वना देते नजर आए. अरबाज खान भी अपनी वाइफ शूरा और खान परिवार के साथ पूरे टाइम वहां मौजूद रहे.

अलग-अलग धर्म में हुई शादी

मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा इंडियन मर्चेंट नेवी के रिटायर्ड अफ्सर थे. वो पंजाबी हिंदू परिवार से नाता रखते थे. जबकि उनकी मां जॉयस पोलीकॉर्प एक क्रिश्चियन परिवार से आती हैं.  इस शादी से उनके दो बच्चे हैं मलाइका और अमृता अरोड़ा. मलाइका बहुत छोटी थीं जब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. First Updated : Tuesday, 01 October 2024