अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग बच्चों ने गाया राष्ट्रगान, अक्षय और टाइगर समेत कई सेलेब्स ने मनाया गणतंत्र दिवस

अमिताभ बच्चन दिव्यांग बच्चों के साथ साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान गाते दिखाई दे रहे हैं. ये उनकी तरफ से एक सराहनीय बदलाव है, जिसके लिए उनके फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें.

भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज का दिन देश के लिए काफी खाास है. इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने अदांज में गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने इस गणतंत्र दिवस के मौके पर दिव्यांग बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया है. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है.

अमिताभ बच्चन दिव्यांग बच्चों के साथ साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान गाते दिखाई दे रहे हैं. ये उनकी तरफ से एक सराहनीय बदलाव है, जिसके लिए उनके फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें.

अक्षय कुमार ने अपने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें दोनों एक्टर राष्ट्रीय ध्वज लेकर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी वीडियो में वंदे मातरम गाना बज रहा है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, नया भारत, नया आत्म विश्वास, नई दृष्टी..हमारा समय आ गया है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद…जय भारत. 

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया. उन्होंने अपने बेटे से साथ ध्वाजारोहण किया.

सुनील शेट्टी ने पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस को बधाई दी. शेयर की गई तस्वीर में वो हाथ में ध्वज लहराते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा- सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा.

calender
26 January 2024, 05:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो