45,000 भीड़, हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस और बेमिसाल रात...मार्टिन गैरिक्स और अरिजीत सिंह ने मुंबई में होली पर मचाया धमाल
होली के खास मौके पर डच डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर मार्टिन गैरिक्स ने मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में 45,000 की भीड़ के बीच एक जबरदस्त होली परफॉर्मेंस दिया. इस खास मौके पर भारतीय म्यूजिक सुपरस्टार अरिजीत सिंह भी अपनी सुरो से समां बांधकर महफिल में चार चांद लगा दिए. इस बीच इस यादगार रात की कुछ यादगार पल मार्टिन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

मुंबई का डी.वाई. पाटिल स्टेडियम इस होली पर एक ऐतिहासिक संगीत कार्यक्रम का गवाह बना, जहां मशहूर डच डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर मार्टिन गैरिक्स ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिए. 45,000 की विशाल भीड़ इस खास मौके पर गैरिक्स के इलेक्ट्रिफाइंग म्यूजिक का अनुभव लेने के लिए जुटी थी.
इस भव्य होली समारोह की सबसे बड़ी खासियत तब बनी जब भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरिजीत सिंह ने मंच पर कदम रखा और दोनों कलाकारों ने मिलकर अपने नए गाने 'Angels for Each Other' का जादुई लाइव परफॉर्मेंस दिया. जैसे ही आतिशबाज़ी आसमान में चमकी, पूरी भीड़ ने इस गाने के सुर में सुर मिलाया, जिससे यह रात संगीत प्रेमियों के लिए यादगार बन गई.
मार्टिन-अरिजीत सिंह की जबरदस्त जुगलबंदी
मार्टिन गैरिक्स ने अपने पावर-पैक्ड सेट में 'Animals', 'High On Life', 'Summer Days', 'Follow' और 'In The Name Of Love' जैसे उनके हिट ट्रैक्स को प्ले कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. लेकिन जब अरिजीत सिंह ने मंच पर आकर गैरिक्स के साथ 'Angels for Each Other' का लाइव परफॉर्मेंस दिया, तब पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा.
ड्रोन लाइट शो ने बढ़ाया रोमांच
मार्टिन गैरिक्स ने इस अनुभव को और भी शानदार बना दिया जब 300 से अधिक ड्रोन आसमान में शानदार लाइट शो के ज़रिए दिल, एंजल विंग्स और उनके आइकॉनिक '+x' लोगो की आकृतियां बनाते नज़र आए.
Now I can die in peace!!
— Shreya Mishra (@Shreya_onX) March 14, 2025
Arijit Singh and Martin Garrix on stage,
In Mumbai,
On Holi!!!
Experienced one of the core magical moments of my life, at Biggest Holi Bash ever ❤️ pic.twitter.com/73VXYKMJnD
AREA21 की स्पेशल परफॉर्मेंस
रात के रोमांच को और बढ़ाते हुए, गैरिक्स के लंबे समय से साथी रहे Maejor ने भी मंच पर आकर धमाल मचाया. दोनों ने मिलकर अपने मशहूर डुओ AREA21 के रूप में परफॉर्म किया और फैन फेवरेट ट्रैक 'Drinks Up' को पेश किया.
गैरिक्स ने इंस्टा पर शेयर की यादगार पल
होली की इस यादगार रात के बाद मार्टिन गैरिक्स ने अपनी भावनाएं इंस्टाग्राम पर साझा की. उन्होंने लिखा, "मुंबई, कल रात को प्रोसेस करने में मुझे बहुत समय लगेगा. यह पल मेरे दिल में हमेशा रहेगा… शुक्रिया! 🇮🇳 +x." इससे पहले, उन्होंने अरिजीत सिंह के साथ अपने स्टूडियो सेशन की बिहाइंड-द-सीन झलक भी शेयर किए थे. इसमें उनके नए गाने 'Angels for Each Other' को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "Let's goooo!".
मार्टिन गैरिक्स का संगीत जादू
संगीत, लाइट्स और सरप्राइज़ से भरी इस शानदार रात ने मुंबई को जबरदस्त एनर्जी से भर दिया. मार्टिन गैरिक्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वह इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (EDM) की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं.