Merry Christmas New song released: मेरी क्रिसमस' का नया गाना रिलीज, इश्क फरमाते नजर आए कैटरीना और विजय

Merry Christmas New song released:बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ एक्टर विजय सेतुपति इन दिनो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की वजह से काफी सुर्खियों में बने हुए है. आज इस फिल्म का नया धमाकेदार गाना रिलीज किया गया है.

Merry Christmas New song released: श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का दूसरा गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का बोल 'नजर तेरी तूफान' है. यह एक स्लो मोशन सॉन्ग है जिसमें कैटरीना और विजय सेतुपति की फिल्म में लव स्टोरी को बयां करती है. इस गाने में प्यार और तकरार दोनों दिखाया गया है जो दर्शकों को पसंद आने वाला है. गाने में कैटरीना और विजय कागज की नाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं

'मेरी क्रिसमस' का नया गाना रिलीज-

मेरी क्रिसमस' का नया गाना 'नजर तेरी तूफान' को पापोन ने बहुत ही खूबसूरती से गाया है. यह गाना काव्यात्मक और भावनात्मक गहराई को जोड़ते हैं. इस गाने की शुरुआत विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ के साथ होती है. गाने की शुरुआत में एक दूसरे के साथ कागज की नाव बनाते हुए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इस गाने के बीच में दमदार केमिस्ट्री दिखाई गई है.

इस दिन होगी रिलीज-

मेरी क्रिसमस' फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को ऐसा लग रहा है कि, फिल्म में जबरदस्त संसपेंस देखने के मिलेगा. वहीं फिल्म रिलीज की बात करें तो यह 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ का एक लिप लॉक सीन भी है. वहीं फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में कैटरीना और विजय के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, टीनू आनंद जैसे सितारें भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

calender
04 January 2024, 06:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो