Merry Christmas:कैटरीना कैफ की फिल्म Merry Christmas की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें किस दिन मचाएगी धमाल

Merry Christmas:हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  'मेरी क्रिसमस' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्म के रिलीज डेट के बारे में फैंस को जानकारी दी हैं.  इस फिल्म में कैटरीना साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Merry Christmas:कैटरीना कैफ और साउथ एक्टर विजय सेतुपति पहली बार पर्दे पर फिल्म 'Merry Christmas' से धमाल मचाने वाले हैं. पिछले साल कैटरीना ने अपनी अपकमिंग फिल्म क्रिसमस का पहला पोस्टर शेयर किया था. इस बीच फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, फिल्म का रिलीज डेट से पर्दा उठाया गया है

कब होगी रिलीज-

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरिना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल पर अपने अपकिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का पोस्टर शेयर किया है.  इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि यह मूवी इसी साल 15 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जबरदस्त पर वायरल हो रहा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं. कैटरिना के इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ है, और फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

इन प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं कैटरीना-

आपको बता दें कि, इस समय कैटरिना कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. रिपोर्ट की माने तो इस साल उनकी सबसे धमाकेदार फिल्म टाइगर 3 रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कैट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ खतरनाक एक्शन करते हुए नजर आएंगी. फिल्म टाइगर 3 में एक्टर इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे साथ ही एक्टर शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे.

calender
17 July 2023, 02:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो