Mission Impossible 7 Box Office Collection: इंटरनेशनल स्टार टॉम क्रूज का की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' का क्रेज विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी है. टॉम क्रूज की कोई भी भारत में रिलीज होती है तो अच्छा प्रदर्शन करती है. तीन दिन पहले टॉम की 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन' रिलीज हुई थी. भारत में उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने तीन दिनों के भीतर करोड़ों रूपये का कलेक्शन किया है.
दरअसल, भारत में टॉम क्रूज की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. मिशन इम्पॉसिबल का सातवां पार्ट एक्शन और रोमांच से भरपूर है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. 2000 करोड़ रूपये के बजट से बनी ये फिल्म विदेशों में तो पंसद की ही जा रही है, लेकिन भारत में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.30 करोड़ और दूसरे दिन 9 करोड़ रूपये का कारोबार किया. बताया जा रहा है कि टॉम क्रूज की इस फिल्म ने वीकेंड के तीसरे दिन सिंगल डिजिट में बिजनेस किया. शुरूआती जानकारी के अनुसार, फिल्म ने तीन दिन में कुल 30.30 कलेक्शन किया है.
दरअसल, क्रिस्टोफर मक्ग्यावर के निर्देशन में बनी 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन' 2018 में रिलीज हुई 'मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट' का 7वां पार्ट है. मिशन इम्पॉसिबल की अब तक की सीरिज में टॉम क्रूज कई मुश्किलों और लड़ाई का सामना किया. साथ ही अपने एक्शन से दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया.
मिशन इम्पॉसिबल 7 में टॉम क्रूज का सामना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रॉग से होता है. रॉग से ईथन (टॉम क्रूज) अपने हथियार बचाते हैं. इस फिल्म में एक बार फिर से दर्शकों को एक्टर का एडवेंचरस और एक्शन देखने को मिला है. टॉम क्रूज अपने जानलेवा स्टंट्स, एक्शन के साथ दुनिया भर के लोगों के दिलों में जगह बनाने में लगे हुए है. First Updated : Saturday, 15 July 2023