'पैसे, इज्जत और मानसिक शांति सब गया' लेटेंट विवाद पर रणवीर अल्लाबादिया ने तोड़ी चुप्पी
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो के विवाद के बाद कानूनी और सामाजिक मुसीबतों में घिर गए हैं. इस मामले ने उनकी छवि, करियर और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है.

Ranveer Allahbadia controversy: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया बीते कुछ महीनों से विवादों के केंद्र में रहे हैं. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नाम के शो के एक विवादास्पद वीडियो के बाद उन्हें कानूनी और सामाजिक दबावों का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि इस विवाद ने उनकी ज़िंदगी को किस तरह प्रभावित किया.
31 वर्षीय रणवीर ने कहा कि इस विवाद ने उन्हें मानसिक, आर्थिक और पेशेवर रूप से बुरी तरह प्रभावित किया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस घटना से उनके माता-पिता को दुख पहुंचा और उनकी टीम का भरोसा भी टूटा.
एफआईआर के बाद बढ़ा विवाद
इस साल की शुरुआत में रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा और जसप्रीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इस एफआईआर का कारण 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक सेगमेंट में रणवीर द्वारा माता-पिता को लेकर एक आपत्तिजनक सवाल पूछना था. वीडियो वायरल होते ही जनता में नाराजगी फैल गई और महाराष्ट्र तथा असम पुलिस ने जांच शुरू कर दी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इसे नाबालिगों के लिए नुकसानदायक बताया.
रणवीर ने बताया क्या-क्या खोया
इंस्टाग्राम के एक Q&A सेशन में जब एक फॉलोअर ने उनसे पूछा कि उन्होंने इस घटना के बाद क्या-क्या खोया, तो रणवीर ने जवाब दिया, "उन्होंने स्वास्थ्य, पैसा, अवसर, प्रतिष्ठा, मानसिक स्वास्थ्य, शांति, माता-पिता की संतुष्टि और बहुत कुछ खोया. लेकिन इसके साथ ही परिवर्तन, आध्यात्मिक विकास, दृढ़ता को पाया. धीरे-धीरे खोई हुई हर चीज को वापस पाने की दिशा में काम करेंगे."
टीम को लेकर था सबसे बड़ा डर
रणवीर ने बताया कि इस पूरे मामले में उनका सबसे बड़ा डर यह था कि उनके कारण उनकी टीम के परिवार प्रभावित होंगे. उन्होंने बताया, "मैंने अपनी गलती के कारण अपने टीम के सदस्यों के परिवारों को निराश किया. लोग यह नहीं समझते कि कितने लोगों की नौकरी दांव पर लगी है. मैंने जल्दी ही अपना करियर खत्म कर लिया और इसलिए 300 से ज़्यादा लोगों का करियर भी खत्म हो गया. मैंने मानव स्वभाव के बारे में बहुत गहराई से सीखा. लोगों को गिरते देखना भीड़ को बहुत पसंद होता है. लेकिन हम आगे बढ़ते रहेंगे. मैं अभी भी 100% ठीक नहीं हूँ. मुझे अपना सब कुछ देना है क्योंकि कई लोगों की आजीविका मेरे काम पर निर्भर करती है."
परिवार पर असर ने पहुंचाया सबसे ज़्यादा दर्द
जब रणवीर से पूछा गया कि उनके परिवार पर इसका क्या असर पड़ा, तो उन्होंने कहा, "अराजकता का यह हिस्सा सबसे ज़्यादा दुख देता है. जब आपका काम, आपकी हरकतें आपके प्रियजनों पर असर डालती हैं. लेकिन मेरे माता-पिता दोनों ही योद्धा हैं. यहीं से मेरी मानसिकता आई है! यह मुश्किल था, लेकिन हम इससे बाहर निकल रहे हैं."
समय रैना ने हटाया शो
जनता के गुस्से को देखते हुए, कॉमेडियन समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए और जांच एजेंसियों से पूरी सहयोग की बात कही. हाल ही में समय और रणवीर महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए जहां उनसे IT एक्ट और IPC के तहत दर्ज अश्लीलता के आरोपों पर पूछताछ हुई.
विवाद के बाद समय रैना से संपर्क में हैं रणवीर
एक सवाल के जवाब में कि क्या वह अभी भी समय रैना के संपर्क में हैं, रणवीर ने कहा, "समय वापस आएगा. घटनाओं के बाद हम सभी एक दूसरे के और करीब आ गए हैं. अच्छे और बुरे समय में हम एक दूसरे के साथ खड़े हैं. मेरा भाई (पहले से ही) मीडिया में मशहूर है. भगवान हम सब पर नज़र रख रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "पिक्चर अभी बाकी है..."


