Monsoon: उत्तर भारत में भारी बारिश से तबाही तो इस राज्य में बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग, फसलों में पड़ सकता है असर
Rain Deficit: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है तो वही दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की कमी देखी जा रही है. यहां तय सीमा से कम बारिश होने के कारण पीने के पानी की समस्या बनते दिख रही है.
Rain Deficit South India: पिछले 2 हफ्तों से देश के सभी हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की हालत गंभीर बने हुए हैं. कई राज्यों में बारिश कहर बरसा रहा है. भारी बारिश होने से कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं जिस कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देश के कई राज्यों में अत्यधिक बारिश होने से जलभराव देखने को मिल रहा है. लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसा भी हैं जहां लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं और मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बारिश के लिए तरस रहे इस राज्य के लोग-
तेलंगाना, केरल समेत मध्य दक्षिणी और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में तय सीमा से बहुत कम बारिश देखने को मिल रही है. ये राज्य मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रही है. अगर मानसून तय सीमा से कम आई तो यहां के फसलों पर इसका गहरा असर देखने को मिल सकता है.
तेलंगाना में बारिश का बेसब्री से इंतजार-
तेलंगाना राज्य में अभी तक अच्छी तरह से मानसून नहीं आया है. 1 जून से लेकर 11 जुलाई तक की अगर हम बात करें तो इस दौरान कुल बारिश 150.4 मिमी थी. जबकि सामान्य बारिश 197.5 मीमी होनी चाहिए थी. यानी की अभी तक इस राज्य में कुल 24 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है. अगर हम आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल इस दौरान राज्य में भारी बारिश दर्ज की गई थी. पिछले साल तेलंगाना में जून-जुलाई में 395.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. पिछले साल के मुकाबले इस राज्य में 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
फसलों पर पड़ सकता है मानसून का असर-
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से देशभर के तमाम राज्यों में मानसून की शुरुआत हुई है. मौसम विभाग के रिपोर्ट में बताया गया कि तमिलनाडु को छोड़कर सभी दक्षिणी राज्यों में इस सीजन में उम्मीद से कम बारिश हुई है. यानी यहां पूरी तरह से मानसून अबी नहीं आया है जिसका असर फसलों पर देखने को मिल सकता है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में मानसून की कमी के कारण फसलों की बुआई में देरी हो गई है. इतना ही नहीं बल्कि कर्नाटक और तेलंगाना सरकार ने कहा कि अगर यहां मानसून ठीक ढंग से नहीं आई तो सूखा भी पड़ सकता है.