Article 370: अनुच्छेद 370 पर बनेगी मूवी, बाहुबली फिल्म के स्टार लेखक लिखेंगे स्क्रिप्ट

आर्टिकल 370 पर आधारित फिल्म केंद्रीय पात्र एक महिला होगी, प्रसाद ने कहा कि कहानी एक महिला के दृष्टिकोण से बताई गई है. जो कि आजादी के समय से शुरू होती है.

Sachin
Edited By: Sachin

Article 370 Movie: बाहुबली फिल्म के लेखक के. वी विजेंद्र प्रसाद काम को लेकर ज्यादातर व्यस्त रहते हैं, उन्होंने अपने बेटे और निर्देशक एस एस राजामौली के निर्देशन में बनने मूवी की पटकथा लिखी है. इसमें महेश बाबू मैन रोल में दिखाई दिए हैं. अब साल खत्म होते-होते बताया जा रहा है कि राइटर धारा 370 की पटकथा पर काम कर रहे हैं. 

ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित होगी फिल्म

बताया जा रहा है कि यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित होगी, इसमें धारा 370 के लागू होने से लेकर इसे खत्म करने तक, पर शानदार स्टोरी तैयारी की जाएगी. अगस्त 2019 में भारत सरकार ने संसद से कानून पारित करवाकर जम्मू-कश्मीर से विशेषाधिकार वापस ले लिया था. के वी विजेंद्र प्रसाद की पिछली दो फिल्में बाहुबली फ्रेंचाइजी और आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी. 

एक महिला से शुरू होगी कहानी 

अब आर्टिकल 370 पर आधारित फिल्म केंद्रीय पात्र एक महिला होगी, प्रसाद ने कहा कि कहानी एक महिला के दृष्टिकोण से बताई गई है. जो कि आजादी के समय से शुरू होती है. यहां से फिल्म शुरू होगी और अनुच्छेद 370 कब लागू किया गया, इसके प्रतिकूल प्रभाव से लेकर निरस्त तक की कहानी होगी. आर्टिकल 370 खत्म करने के समय इस महिला की उम्र 90 वर्ष की हो जाती है. 

महिला का विश्वास है कि एक दिन लाल चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा 

महिला का दृढ़ विश्वास है कि वह जब तक पंचतत्व में विलीन नहीं होंगी तब तक लाल चौक पर तिंरगा नहीं फहराया जाएगा. हालांकि लेखन ने यह बात क्लियर नहीं किया है कि कौन इस ड्रामे को कौन तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं उस बॉलीवुड निर्माता का नाम नहीं बता सकता हूं जिसने मुझे इस स्टोरी को तैयार करने के लिए संपर्क किया है. यह कहानी गहन शोध के साथ लोगों के अनुभव पर आधारित होगी. तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा. यह केवल काल्पनिक नहीं होगा. बल्कि जहां पर घटना घटित हुईं है, उनका की नाटकीयकरण होगा. 

calender
07 December 2023, 08:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो