Anant-Radhika wedding: भारत के मशहूर बिजनेसमैन और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर में इस समय जश्न का माहौल है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होने जा रही है. शादी से पहले की रस्में भी धूमधाम से निभाई जा रही हैं. इस समय हर तरफ सिर्फ और सिर्फ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की ही चर्चा हो रही है. अंबानी परिवार ने बच्चे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका की शादी के लिए खास तैयारियां की हैं और विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया है. इतना ही नहीं उनके लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी में दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी शादी में आमंत्रित किया गया है. खबर है कि डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड शादी की सारी जिम्मेदारियां संभालेगी.

मुकेश अंबानी के परिवार की सुरक्षा

मुकेश अंबानी का पूरा परिवार जेड प्लस सुरक्षा में रहेगा. बीकेसी में एक सुरक्षा बल होगा जिसमें 10 एनएसजी कमांडो और पुलिस अधिकारी, 200 अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, 300 सुरक्षा सदस्य और 100 से अधिक यातायात और मुंबई पुलिस कर्मी शामिल होंगे. इतना ही नहीं, वीवीआईपी मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए फाल्कन-2000 समेत 100 प्राइवेट जेट की व्यवस्था की गई है.

फ्लैश मॉब के साथ वेडिंग हॉल में एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका फ्लैश मॉब के साथ वेडिंग हॉल में एंट्री करेंगे. राधिका और अनंत 60 डांसर्स के साथ डांस करेंगे. जबकि कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट हैं. शादी के परिधानों की बात करें तो सभी परिधान सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किए गए हैं.

10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शेफ 2500 व्यंजन तैयार करेंगे

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में तरह-तरह के पकवान होंगे. खबर है कि शादी में 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ 2500 व्यंजन तैयार करेंगे. फिलहाल इस शाही शादी की खूब चर्चा हो रही है, जो सिर्फ और सिर्फ अंबानी परिवार में होगी. 

मेहमानों को करोड़ो के गिफ्ट

इस सादी में VVIP मेहमानों के लिए खास रिटर्न गिफ्ट तैयार किए गए हैं. जिसमें करोड़ों की घड़ियां दी जाएगी. ये रिटर्न गिफ्ट कई राज्यों से बनाकर लाए गए हैं. घड़ियां सिर्फ VVIP मेहमानों को ही मिलने वाला है. बाकी मेहमानों के लिए राजकोट, कश्मीर और बनारस से रिटर्न गिफ्ट तैयार करवाए गए हैं.