मिर्जापुर फिल्म का ऐलान, जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर भौकाल मचाने आ रहे हैं मुन्ना भैया

Mirzapur The Film: सुपरहिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अब बड़े पर्दे पर भी तहलका मचाने को तैयार है. अमेजन प्राइम पर तीन सफल सीजन के बाद अब इस सीरीज को एक स्टैंडअलोन फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. 'मिर्जापुर- द फिल्म' को 2026 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में एक बार फिर मुन्ना त्रिपाठी, कालीन भैया और गुड्डू पंडित जैसे किरदारों को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mirzapur The Film: मिर्जापुर के प्रशंसकों के लिए एक जबरदस्त तोहफा तैयार है. सुपरहिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अब बड़े पर्दे पर भी तहलका मचाने को तैयार है. अमेजन प्राइम पर तीन सफल सीजन के बाद अब इस सीरीज को एक स्टैंडअलोन फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. 'मिर्जापुर- द फिल्म' को 2026 में रिलीज किया जाएगा.

फिल्म में एक बार फिर मुन्ना त्रिपाठी, कालीन भैया और गुड्डू पंडित जैसे किरदारों को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. फिल्म का ऐलान फरहान अख्तर द्वारा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए किया गया जिसमें उन्होंने लिखा, "अब भौकाल भी बड़ा होगा, और परदा भी. #MirzapurTheFilm, जल्द आ रही है."

अनाउंसमेंट वीडियो में कालीन भैया का जलवा

अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के प्रतिष्ठित किरदार कालीन भैया के साथ होती है. वह मिर्जापुर की प्रसिद्ध 'गद्दी' के साथ दिखते हैं और इस आइकॉनिक डायलॉग के साथ बात शुरू करते हैं, "गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं- सम्मान, पावर, कंट्रोल. आपने भी अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर मिर्जापुर देखा पर इस बार गद्दी से नहीं उठे, तो रिस्क है"

गुड्डू भैया का एंट्री स्टाइल

वीडियो में इसके बाद एंट्री होती है अली फज़ल द्वारा निभाए गए गुड्डू भैया की. गुड्डू भैया कहते हैं, "रिस्क लेना हमारी यूएसपी है. अब सारा खेल बदल दिया है. मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा."

मुन्ना भैया की वापसी 

वीडियो में अंतिम एंट्री दिव्येंदु द्वारा निभाए गए मुन्ना त्रिपाठी की होती है. थिएटर की बालकनी से वह यह कहते हुए एंट्री करते हैं, "हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम... और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है. बोले थे न, हम अमर हैं. अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा." इस बीच मुन्ना के दोस्त कंपाउंडर की भी एक झलक दिखती है.

2026 में रिलीज होगी 'मिर्जापुर- द फिल्म'

इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स ने पुष्टि की है कि इसके ओरिजिनल क्रिएटर पुनीत कृष्णा ही इस फिल्म के लेखक होंगे, और गुरमीत सिंह निर्देशन करेंगे. फिल्म के 2026 में रिलीज़ होने की घोषणा के साथ ही 'मिर्जापुर' के प्रशंसकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.

calender
28 October 2024, 04:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो