'संगीत जोड़ता है, लेकिन आस्था सर्वोपरि है – क्रिस मार्टिन का महाकुंभ में संगम स्नान वायरल!'

कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन और हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है! इस वीडियो में दोनों को महाकुंभ 2025 के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए देखा गया. खास बात ये है कि क्रिस न सिर्फ स्नान करते दिखे, बल्कि उन्होंने भारतीय भक्तों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. इससे पहले, अहमदाबाद में उनके कॉन्सर्ट ने रिकॉर्ड बनाया था, जहां उन्होंने ‘मां तुझे सलाम’ गाकर फैंस का दिल जीत लिया. आखिर क्या है इस पूरे वीडियो की कहानी? जानिए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Chris Martin Mahakumbh: कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन ने प्रयागराज के महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी, फैंस के बीच मचा हड़कंप!

ब्रिटिश म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में दोनों को महाकुंभ 2025 के दौरान संगम में डुबकी लगाते हुए देखा गया. फैंस का कहना है कि क्रिस और डकोटा ने पूरी श्रद्धा के साथ सभी अनुष्ठानों का पालन किया और इस खास मौके को पूरी तरह जिया.

महाकुंभ में विदेशी सितारों की आस्था!

क्रिस मार्टिन अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के तहत भारत आए थे और उन्होंने अहमदाबाद और मुंबई में पांच धमाकेदार कॉन्सर्ट किए. लेकिन सिर्फ संगीत ही नहीं, भारत की आध्यात्मिकता भी उन्हें अपनी ओर खींच लाई. पिछले महीने वह प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ के दिव्य माहौल का अनुभव किया.

अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन को संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को एक फैन ने शेयर किया, जिसने कैप्शन में लिखा—

"जब आप म्यूजिक फेस्टिवल नहीं जा सकते, तो कलाकार खुद आपके पास आता है! कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन और डकोटा के साथ संगम स्नान किया. दोनों ने हर अनुष्ठान का गहरे सम्मान के साथ पालन किया. संगीत जोड़ता है, लेकिन आस्था सर्वोपरि है! हर हर महादेव!"

इस वीडियो में क्रिस को काले शॉर्ट्स में और डकोटा को नारंगी पैंट और प्रिंटेड कुर्ते में देखा गया. वीडियो के एक हिस्से में क्रिस को संगम तट पर भक्तों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए भी देखा जा सकता है.

क्रिस मार्टिन का गणतंत्र दिवस पर भारतीय फैंस को खास तोहफा!

क्रिस मार्टिन का भारत से पुराना नाता रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने भारतीय फैंस को और भी बड़ा सरप्राइज दिया. 26 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में उन्होंने ‘मां तुझे सलाम’ और ‘वंदे मातरम’ गाकर पूरे स्टेडियम को जोश से भर दिया. अहमदाबाद में हुए उनके कॉन्सर्ट को भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा टिकटिंग म्यूजिक इवेंट कहा जा रहा है, जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

क्रिस और डकोटा का भारत से लगाव बढ़ता जा रहा!

क्रिस मार्टिन को भारत से खास लगाव है. 2015 में भी वह अचानक दिल्ली की सड़कों पर गाना गाते दिखे थे, और अब 2025 में वह महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल का हिस्सा बने. उनके इस कदम से भारतीय फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. भारत में संगीत और अध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिला, जहां एक इंटरनेशनल म्यूजिक स्टार न केवल भारतीय संस्कृति से जुड़ा, बल्कि उसे पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ अपनाया. अब फैंस को इंतजार है कि क्रिस मार्टिन का अगला भारतीय कनेक्शन क्या होगा!

calender
01 February 2025, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो