'मेरे पापा नहीं थे तब...'अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच वायरल हो रहा ऐश्वर्या राय का पुराना इंटरव्यू

Aishwarya-Abhishek Divorce Rumors: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है. समय-समय पर उनके तलाक की अफवाहें सामने आती रहती हैं, लेकिन इन अफवाहों पर कपल ने कभी खुलकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अब इन अटकलों के बीच ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने और अभिषेक के ‘रोका’ से जुड़ी एक दिलचस्प बात साझा की है. इस वीडियो में ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि वे उस समय ‘रोका’ के लिए तैयार नहीं थी.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Aishwarya-Abhishek Divorce Rumors: बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी और रिश्ते ने हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में उनके रिश्ते में तनाव की अफवाहों ने प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया है. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ऐश्वर्या की मौजूद नहीं थी इसके अलाव भी कई ऐसे इवेंट्स थे जिसमें वो बच्चन परिवार के साथ नहीं दिखी. इसी के बाद से ये खबरे आ रही हैं कि दोनों के बीच कुच ठीक नहीं चल रहा है.

वहीं अब बात तलाक तक पहूंच गई है. इस बीच अभिषेक का नाम अभिनेत्री निमरत कौर से जोड़े जाने की अटकलों ने तलाक की खबरों को हवा दे दी है. इन चर्चाओं के बीच, ऐश्वर्या का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी और अभिषेक की सगाई (रोका) की कहानी साझा की है.

पिता की गैर मौजूदगी में हुई थी ऐश्वर्या की सगाई

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी,लेकिन इससे पहले, उनका 'रोका' समारोह लोगों के लिए बड़ा आश्चर्य था. ऐश्वर्या ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका रोका उनके पिता कृष्णराज राय की गैरमौजूदगी में हुआ. उन्होंने बताया, "मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि 'रोका' नाम की कोई रस्म होती है. हम दक्षिण भारतीय हैं, इसलिए मैं इस प्रथा से अंजान थी. अचानक से अभिषेक के घर से फोन आया कि हम आपके घर आ रहे हैं. मुझे लगा- ये क्या हो रहा है, मेरे पिता तो यहां नहीं हैं."

फोन पर हुई सगाई की बात

सगाई के दौरान ऐश्वर्या के पिता शहर से बाहर थे. ऐसे में ऐश्वर्या और अभिषेक को अपने पिता से फोन पर सगाई की बात करनी पड़ी. ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी इस तरह से जल्दी-जल्दी हो रही सगाई से हैरान थीं. आमतौर पर इन विशेष अवसरों में माता-पिता की उपस्थिति जरूरी मानी जाती है, लेकिन यहां पर यह अनोखा मामला था.

अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की अफवाह

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो चुके हैं, और उनकी एक बेटी, आराध्या बच्चन भी है. दोनों का रिश्ता मजबूत और खूबसूरत माना जाता है, लेकिन हाल ही में आई कुछ घटनाओं ने अलगाव की अफवाहों को जन्म दिया. इस साल की शुरुआत में ऐश्वर्या, आराध्या के साथ अकेली अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं, जिससे उनके रिश्ते में दूरी की अटकलें शुरू हुईं. इसके बाद दुबई में SIIMA अवॉर्ड्स में दोनों एक साथ नजर आए, लेकिन चर्चाओं का सिलसिला खत्म नहीं हुआ.

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का इंटरव्यू वायरल

इन अफवाहों के बीच, ऐश्वर्या का यह इंटरव्यू फैंस के बीच भावनात्मक चर्चा का कारण बना हुआ है. इस इंटरव्यू में उनकी आवाज और उनकी बातों में रिश्ते के प्रति सम्मान झलकता है. अभिषेक और ऐश्वर्या ने बॉलीवुड के एक मजबूत और प्यारे जोड़े की मिसाल पेश की है, और फैंस इस जोड़ी के खुशहाल रहने की कामना कर रहे हैं.

calender
28 October 2024, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो