National Cinema Day 2023: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 99 रुपये में देख सकेंगे फिल्म, जानिए कब से कब तक रहेगा ऑफर?
National Cinema Day 2023: इस साल फिर से राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा. पिछले साल पहली बार ये खास दिन मनाया गया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
National Cinema Day 2023: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है. पिछले साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 2023) की सफलता के बाद इस साल भी यह खास दिन मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर देशभर के लगभग सभी सिनेमाघरों में फिल्म टिकट की कीमतों में भारी कटौती की जाएगी.
इस खास दिन पर देशभर के सभी सिनेमाघरों में टिकट के दाम बेहद कम कर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि लोग ज़्यादा खर्च की फिक्र किए बिना अपनी फैमिली के साथ अपनी पसंद की फिल्में देख सकेंगे. आइए जानते हैं इस खास ऑफर का लाभ कैसे उठाया जा सकता है.
लाखों लोगों ने हिस्सा लिया
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने साल 2022 में ऐलान किया था कि 16 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा. हालांकि, बाद में इसे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया गया. इसके पीछे की वजह सिनेमा बिजनेस का एक बार फिर से शुरू होना और महामारी जैसे मुश्किल वक्त के बाद पटरी पर लौटना बताया गया था. पिछले साल नेशनल सिनेमा डे पर करीब 65 लाख लोग थिएटर गए थे.
कब मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस
साल 2023 में 13 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया इस साल सभी छोटी-बड़ी हिट फिल्मों की सफलता का जश्न मनाने जा रहा है. जहां हर उम्र के लोगों को बुलाया गया था. टिकट बुक माई शो और पेटीएम सहित किसी भी आधिकारिक राष्ट्रीय सिनेमा की वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं.
कितने में मिलेगा टिकट?
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर आपको 100 रुपये से भी कम खर्च करना होगा. राष्ट्रीय सिनेमा दिवस में भाग लेने वाले सभी मल्टीप्लेक्स और एकल थिएटरों में 13 अक्टूबर को सभी फिल्मों के लिए टिकट की कीमत केवल 99 रुपये तय की गई है. आपको बता दें कि इसमें रिक्लाइनर और प्रीमियम सीटें शामिल नहीं हैं.
खाने-पीने की चीजों पर होगी छूट?
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर खाने-पीने की चीजों पर भी छूट मिलेगी. पीवीआर सिनेमा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर दर्शक पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, कॉफी और अन्य खाद्य पदार्थों का भी आनंद ले सकते हैं, जिनकी कीमतें केवल 99 रुपये से शुरू हो जाएगी.