National Film Award: द कश्मीर फाइल्स को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिलने पर बोले डायरेक्टर, कश्मीरी हिंदुओं को किया समर्पित
फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर फिल्म के डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विवेक ने फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म सम्मान के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की है.
National Film Award: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का एलान हो चुका है. इसबार राष्ट्रीय एकता के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के तौर पर द कश्मीर फाइल्स को चुना गया है. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर फिल्म के डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विवेक ने फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म सम्मान के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की है.
विवेक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद के पीड़ीतों की आवाज है. मैं यह पुरस्कार आतंकवाद के पीड़ितों, विशेषकर कश्मीर हिंदुओं को समर्पित करता हू.
#WATCH यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद के पीड़ितों की आवाज है। मैं यह पुरस्कार आतंकवाद के पीड़ितों, विशेषकर कश्मीरी हिंदुओं को समर्पित करता हूं: #69वेंNationalFilmAwards में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए द कश्मीर फाइल्स ने नरगिस दत्त पुरस्कार दिए जाने पर फिल्म के… pic.twitter.com/GxJvWFYTMd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023
बता दें कि 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिेए द कश्मीर फाइल्स ने नरगिस दत्त पुरुस्कार का खिताब हासिल किया है.
बताते चलें कि इस बार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट और कृति सेनन का नाम चुना गया है.