न शाहरुख, न अमिताभ और न ही अल्लू अर्जुन, यह एक्टर करता है लोगों के दिलों पर राज
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अभिनेता लोगों के दिलों पर राज करते हैं. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान समेत कई एक्टर्स हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समय लोगों का सबसे फेवरेट एक्टर कौन है? ऑरमैक्स मीडिया ने सोशल मीडिया पर चर्चा के अनुसार टॉप 10 अभिनेताओं की एक सूची जारी की है, जिसमें एक साउथ अभिनेता बॉलीवुड सितारों पर भारी पड़ा है.

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई भारतीय अभिनेता दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. शाहरुख खान सलमान खान से लेकर रजनीकांत और प्रभास तक, कुछ अभिनेता दूसरों की तुलना में अधिक फैन फॉलोइंग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समय लोगों का पसंदीदा कौन सा सितारा है? ऑरमैक्स मीडिया ने सोशल मीडिया पर चर्चा के अनुसार टॉप 10 अभिनेताओं की एक सूची जारी की है, जिसमें एक साउथ अभिनेता बॉलीवुड सितारों पर भारी पड़ा है. आइए ऑरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2025 के टॉप 10 सितारों के बारे में जानते हैं.
सबसे लोकप्रिय शीर्ष 10 सितारे कौन हैं?
ऑरमैक्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स, मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स इन इंडिया फरवरी 2025. दिलचस्प बात ये है कि ऑरमैक्स की टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट में साउथ के स्टार्स बॉलीवुड एक्टर्स पर हावी रहे हैं. साउथ के 7 सुपरस्टार्स इस लिस्ट में शामिल हैं जबकि बॉलीवुड के सिर्फ 3 एक्टर्स ही लिस्ट में जगह बना पाए हैं. इनमें प्रभास पहले नंबर पर हैं. ये है टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट...
1. प्रभास
2. थलपति विजय
3. अल्लू अर्जुन
4. शाहरुख खान
5. राम चरण
6. महेश बाबू
7. अजित कुमार
8. जूनियर एनटीआर
9. सलमान ख़ान
10. अक्षय कुमार
टॉप 5 में चार साउथ स्टार, सिर्फ एक बॉलीवुड स्टार
आपको बता दें कि प्रभास ने बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान को भी लोकप्रियता में पछाड़ दिया है. टॉप 5 में साउथ के चार स्टार हैं और बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख ही तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं. हालांकि, यह लिस्ट हर हफ्ते बदलती रहती है और इसकी लिस्टिंग चर्चा के हिसाब से होती है.
प्रभास का वर्क फ्रंट
सबसे पॉपुलर एक्टर प्रभास की बात करें तो पिछले साल उनकी फिल्म कल्कि रिलीज हुई, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ का कारोबार किया, इतना ही नहीं भारत में ही 600 करोड़ का कारोबार कर सफलता के झंडे गाड़ दिए. प्रभास की आने वाली फिल्मों में अब राजा साब शामिल है जो अप्रैल 2025 तक रिलीज हो सकती है. वहीं कल्कि 2898 ई. के पार्ट 2 का काम भी शुरू हो चुका है.