Jawan New Song: शाहरुख की 'जवान' का नया गाना ''नॉट रमैया वस्तावैया'' रिलीज

Jawan New Song: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'जवान' का क्रेज दर्शकों के बीच दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है. वहीं मेकर्स से इस फिल्म का नया गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' रिलीज कर दिया है

Jawan New Song: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'जवान' का क्रेज दर्शकों के बीच दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है. वहीं मेकर्स से इस फिल्म का नया गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' रिलीज कर दिया है, जिसका इंतजार था. आज, 29 अगस्त को 'जवान' का गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' जारी कर दिया गया है. इस गाने में शाहरुख खान और नयनतारा जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

गाने का लिंक शेयर करते हुए शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "यह छैंया-छैंया नहीं है। यह #नॉटरमैयावस्तावैया है। यह एक जवान का था था थैया है. धन्यवाद 

बता दें कि चलेया और जिंदा बंदा के बाद यह फिल्म का तीसरा गाना है. इसे अनिरुद्ध रविचंदर, विशाल ददलानी, शिल्पा राव ने गाया है और गाने का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. शाहरुख ने यह भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को जारी किया जाएगा.

जवान 7 सितंबर को होगी रिलीज 

''पठान'' की शानदार सफलता के बाद सभी की निगाहें शाहरुख की आने वाली फिल्म जवान पर हैं. फिल्म में साउथ के भी कई कलाकार हैं. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. यह फिल्म 7 सितंबर को हर जगह रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी.

calender
29 August 2023, 09:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो