मैथियास बो ने तापसी पन्नू के लिए लिखा प्यारा कोट, बोले- '...गर्लफ्रेंड मेरी पत्नी बन गई'

Taapsee Pannu Wedding: तापसी पन्नू के पति मथियस बो ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है और बताया है कि यह साल उनके लिए बेहद खास रहा है. अब उनके फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Taapsee Pannu Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बदल दिया है. सोशल मीडिया पर मैथियास ने अपनी शादी की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की और इसे अपनी जिंदगी का बेहद खास पल बताया. बता दें कि मैथियास ने लिखा, ''साल 2024 अपने अंतिम दौर में है और यह साल मेरे लिए सबसे खास रहा. मेरी गर्लफ्रेंड अब मेरी पत्नी बन गई और मेरा परिवार बढ़ गया. सभी परिवार और दोस्तों के प्यार के साथ नए साल की शुभकामनाएं.''

23 मार्च 2024 को हुई पारंपरिक शादी

हालांकि, तापसी और मैथियास की शादी की खबरें इस साल मार्च में सुर्खियों में रहीं, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी ने खुलासा किया कि उन्होंने 2023 के दिसंबर में ही शादी कर ली थी. 23 मार्च 2024 को उन्होंने उदयपुर में एक पारंपरिक समारोह आयोजित किया और अपनी शादी का जश्न मनाया.

वर्कफ्रंट पर तापसी पन्नू

वहीं आपको बता दें कि तापसी पन्नू के करियर की बात करें तो वे इस साल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आईं. इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक गांधी और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में थे. इसके अलावा तापसी को राजकुमार हिरानी की 'डंकी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों में भी देखा गया.

शादी के बाद का खास समय

इसके अलावा आपको बता दें कि तापसी और मैथियास अपनी शादी के बाद भी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

hrtf
dsg sdg
calender
01 January 2025, 08:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो