2024 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने झेला करोड़ों का नुकसान, 199 में से सिर्फ 26 फिल्में ही हिट

Malayalam Cinema Loss: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को 2024 में 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसका खुलासा अब केरल फिल्म प्रोडक्शन एसोसिएशन ने किया है. बता दें कि इस साल कुल 199 मलयालम फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इनमें से केवल 26 ही सफल हो पाईं.

calender

Malayalam Cinema Loss: 2024 का साल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए निराशाजनक रहा. केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कुल 199 मलयालम फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इनमें से केवल 26 ही सफल हो पाईं. 1000 करोड़ रुपये की कुल प्रोडक्शन लागत के मुकाबले इंडस्ट्री को मात्र 300 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिससे 700 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ.

प्रोडक्शन लागत और सैलरी बनी समस्या

आपको बता दें कि केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने खुलासा किया कि इस घाटे की मुख्य वजह बढ़ी हुई प्रोडक्शन लागत और एक्टर्स की ऊंची सैलरी है. मेकर्स का मानना है कि फिल्मों की लागत पर नियंत्रण रखना ही इंडस्ट्री को इस संकट से बचा सकता है.

सफल फिल्मों ने बनाया रिकॉर्ड

वहीं आपको बता दें कि कुछ फिल्में जैसे मंजुमेल बॉयज, आवेशम, प्रेमालु, आदुजीविथम और ARM ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की. इनमें मंजुमेल बॉयज ने 242 करोड़ की कमाई कर बड़ी सफलता हासिल की. वहीं, किष्किंदा कांडम, गुरुवयूर अंबालानदायिल, और Varshangalkku Sesham जैसी फिल्मों ने 50 करोड़ क्लब में जगह बनाई.

री-रिलीज फिल्मों का जलवा

बता दें कि इस साल कई पुरानी फिल्में जैसे Manichitrathazhu और Valiyettan को री-रिलीज किया गया, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा. हालांकि, मोहनलाल की डायरेक्शन डेब्यू फिल्म Barroz फ्लॉप रही, लेकिन उनकी पुरानी फिल्में Devadoothan और Manichitrathazhu री-रिलीज के दौरान हिट रहीं.

कंटेंट बेस्ड फिल्मों का बढ़ा महत्व

इसके अलावा आपको बता दें कि केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का कहना है कि दर्शक अब स्टारकास्ट की बजाय कंटेंट पर आधारित फिल्मों को प्राथमिकता दे रहे हैं. छोटे बजट की फिल्मों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि प्रोडक्शन लागत पर नियंत्रण रखना जरूरी है. First Updated : Sunday, 29 December 2024