Nikki Sharma Post Sparks: सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (बियर बाइसेप्स) और टेलीविजन एक्ट्रेस निक्की शर्मा के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज थीं. दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन जब उनकी वेकेशन की तस्वीरें वायरल हुईं, तो फैंस ने इन कयासों को और हवा दे दी. हालांकि, अब इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच निक्की शर्मा का एक पोस्ट चर्चा में है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

निक्की का पोस्ट – लड़कियों, आंखें खोलकर रखो!

निक्की शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा हिंट दिया. वीडियो में लिखा था— 'उसकी लड़की दोस्ती उसकी फेल हो चुकी टॉकिंग स्टेज है. लड़कियों सतर्क रहो, आंखें खुली रखो.' इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'वो सिर्फ दोस्त है यार!' निक्की का यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. लोग इसे उनके और रणवीर के रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं.

फैंस के रिएक्शन – 'केवल दोस्त' जैसा कुछ होता ही नहीं!

निक्की के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा—"केवल दोस्त जैसी चीजें असल में होती ही नहीं हैं." एक और यूजर ने कमेंट किया—"तुमने बहुत कुछ बिना कहे ही कह दिया." वहीं, कुछ लोगों ने निक्की पर ही तंज कसते हुए लिखा—"तो क्या तुम्हारे मेल फ्रेंड्स भी वही लोग हैं जिनके साथ तुम्हारी बातें आगे नहीं बढ़ पाईं?"

रणवीर पहले भी रहे विवादों में

बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपने कमेंट्स को लेकर विवादों में घिरे थे. इस शो में उन्होंने पेरेंट्स को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिस पर कई राज्यों में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी थी. अब निक्की के इस पोस्ट के बाद फैंस और भी ज्यादा कन्फ्यूज हो गए हैं कि क्या सच में दोनों का ब्रेकअप हो गया है या यह सिर्फ एक इशारा भर है.

फिलहाल, रणवीर की ओर से इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर फैंस लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं. क्या सच में रणवीर और निक्की का रिश्ता खत्म हो चुका है, या फिर यह सिर्फ एक अफवाह है? इस सवाल का जवाब फिलहाल वक्त के पास ही है.