Nitin Desai Funeral: मुंबई में हुआ नितिन देसाई का अंतिम संस्कार, आमिर खान के साथ कई सेलेब्स ने दी अंतिम विदाई

Nitin Desai Funeral: 4 अगस्त को उनके फिल्म स्टूडियो में ही उनका अतिंम संस्कार किया गया है जिसमें जिसमें आमिर खान, आशुतोष गोविरकर से लेकर तमाम सेलेब्स शामिल हुए...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Nitin Desai Funeral: कला निर्देशक नितिन देसाई के सुसाइड केस में अब कुछ न कुछ अपडेट आ रहा है, इस मामले को खालापुर की पुलिस जांच कर रही है, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, पुलिस ने बताया की नितिन देसाई की पत्नी नेहा देसाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. 

बीते दिन 2 अगस्त को नितिन देसाई ने आत्महत्या की थी जिसके बाद उनका शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिससे यह साफ हो गया है कि आर्ट डायरेक्टर ने फांसी लगाई है. आज 4 अगस्त को उनके फिल्म स्टूडियो में ही उनका अतिंम संस्कार किया गया है जिसमें जिसमें आमिर खान, आशुतोष गोविरकर से लेकर तमाम सेलेब्स शामिल हुए. 

आज फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने एनडी स्टूडियो में कला निर्देशक नितिन देसाई के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि, "यह देखकर बहुत निराशा हुई. नितिन देसाई के साथ यह वर्षों का रिश्ता था, जिसमें चार फिल्में - फैशन, जेल, इंदु सरकार और ट्रैफिक सिग्नल शामिल थीं. मेरा मानना ​​है कि यह एक असामयिक निधन था. उन्होंने कला और कला को महत्व और दर्जा दिया फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने नितिन देसाई के निधन पर कहा, निर्देशक...उद्योग ने एक बड़ी प्रतिभा खो दी है.

अभिनेता आमिर खान ने कला निर्देशक नितिन देसाई को अंतिम विदाई दी, इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि, "यह बेहद चौंकाने वाली खबर है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसा कैसे हो गया. मैं इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं. काश उसने ऐसा नहीं किया होता और मदद के लिए पहुंच गया होता. लेकिन ऐसे में हम क्या कह सकते हैं एक दुखद स्थिति, यह समझना बहुत मुश्किल है कि क्या हुआ है. यह बहुत दुखद है. हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जो बहुत प्रतिभाशाली था."
 

calender
04 August 2023, 07:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो