'भूल भुलैया 3' में एक नहीं 2 मंजुलिका से होगा सामना, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. रूब बाबा के किरादर में कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर महफिल लूट ली है. वहीं, मंजुलिका के रोल में विद्या बालन शानदार लग रही हैं. विद्या बालन को देखने के बाद लोग और भी एक्साइटेड हो गए हैं.
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: 8 अक्टूबर को बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया था. ये साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ट्रेलर में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव के किरदारों की झलक देखने को मिलती है. ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.
राज मंदिर सिनेमा में ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जहां विद्या बालन, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर अनीस मौजूद रहे. हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं.
2 मंजूलिका से होगा सामना
इस बार फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो मंजुलिका से रूह बाबा का सामना होगा. विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका के रोल में नजर आएंगी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है. ट्रेलर देखने के बाद सभी काफी एक्साइटेड नजर आए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पड़ी पोस्ट को देख कर लोगों ने खूब सारे कमेंट्स भी किए.
कार्तिक आर्यन के मजेदार डायलॉग्स
‘भूल भुलैया 3’ ट्रेलर में कार्तिक आर्यन के कई मजेदार डायलॉग्स सुनाई पड़ते हैं, जो काफी मजेदार हैं. इसके अलावा कई भयानक सीन्स की भी झलक देखने को मिलती है. विद्या बालन का रौद्र रूप डराता है.
‘भूल भुलैया 2’ ने की कमाई
इससे पहले फिल्म के दूसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाया था. यह मूवी साल 2022 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने 266 करोड़ रुपये का बिजेनस किया था. तब फिल्म में मंजुलिका किरदार तब्बू ने निभाया था और उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी.