बीते कुछ दिनों से अभिनेत्री नुसरत भरुचा खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के इस बीच वह इजराइल में फंस गई थीं. हलांकि वो 8 अक्टूबर भारत लौट आई थी. नुसरत मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया था. तब वह मीडिया के सामने कुछ नहीं बोल सकी थी. इस दौरान वो काफी घबराई हुई नजर आ रही थी. अब वह अपने देश वापस लाने के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए, सोशल मीडिया पर अपना पहला बयान जारी किया है.
नुसरत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं एक पल लेना चाहती थी और सभी को उनके संदेशों, उनकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहना चाहती थी. मैं वापस आ गई हूं, मैं घर पर हूं, मैं सुरक्षित हूं और मैं ठीक हूं", लेकिन अभी दो दिन पहले मैं एक होटल के कमरे में उठा, मेरे चारों ओर बम की आवाजें थीं और सायरन बज रहा था और हमें बेसमेंट और आश्रय क्षेत्रों में ले जाया गया. मैं ऐसी स्थिति में कभी नहीं रही लेकिन आज, जब मैं उठा मेरे घर में कोई आवाज नहीं है और मैं सुरक्षित और अच्छा महसूस कर रहा हूं, मुझे राहत मिल रही है कि यह एक बड़ी बात है, हम कितने भाग्यशाली हैं कि हम इस देश में हैं, कि हम सुरक्षित हैं, हम सुरक्षित हैं."
नुसरत ने भारत सरकार, भारतीय दूतावास और इजराइल दूतावास को भी धन्यवाद दिया. अभिनेत्री ने अपने उस भयावह अनुभव को याद किया. बता दे कि वह हमास के घातक हमले के बीच इजराइल में फंसी हुई थीं.
उन्होंने कहा, इसलिए मैं इस पल का फायदा उठाना चाहती हूं और भारत सरकार को धन्यवाद कहना चाहती हूं. भारतीय दूतावास को धन्यवाद कहना चाहती हूं. हमें मार्गदर्शन देने के लिए, हमें सलाह देने के लिए और मेरे आने को संभव बनाने के लिए इजराइल दूतावास को धन्यवाद कहना चाहती हूं. मैं सुरक्षित और स्वस्थ होकर अपने देश वापस आ गई हूँ. मैं भी एक पल रुकना चाहता हूं और युद्ध में फंसे लोगों के लिए अपनी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं देना चाहता हूं और मैं वास्तव में जल्द ही शांति की उम्मीद करता हूं."
वीडियो के अलावा, अभिनेता ने एक लंबी पोस्ट भी साझा की जिसमें उन्होंने "युद्ध में खुले तौर पर एक देश में फंसने" के अपने अनुभव के बारे में साझा किया. First Updated : Tuesday, 10 October 2023