Nushrat Bharucha: नुसरत भरूचा इजराइल में फंसी, फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं अभिनेत्री

Nushrat Bharucha: इजरायल और फिलिस्तीन की जंग में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई हैं. वो हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Nushrat Bharucha: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग में बॉलीवुड से भी परेशान करने वाली खबर आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई हैं. एक्ट्रेस वहां पर हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं. जिसके बाद से वो वहीं पर फंस गई हैं. जिसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. इस बात की उनकी टीम के एक सदस्य ने की है. 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर से नुसरत से कोई संपर्क नहीं हो सका.दी गई जानकारी में कहा गया कि 'नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई हैं. वह वहां हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं.' आखिरी बार उनसे आज दोपहर करीब 12.30 बजे संपर्क किया गया था. इस दौरान वह एक बेसमेंट में थी और सुरक्षित थी.

बेसमेंट में छुपी थीं नुसरत 

सुरक्षा कारणों से अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता. हालांकि, उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. टीम ने कहा कि हमसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. हम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह स्वस्थ और सुरक्षित वापस लौटेंगी.

'अकेली' में आई थीं नज़र 

आपको बता दें कि अभी पिछले साल अगस्त में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी यह है कि एक लड़की किसी कारणवश इराक के गृहयुद्ध में फंस जाती है. यह फिल्म युद्ध के बीच फंसी एक अकेली लड़की के घर लौटने के संघर्ष की कहानी है.

नुसरत की फिल्म की कहानी उनकी जिंदगी की हकीकत बन गई है. नुसरत की फिल्म 'अकेली'  जब आई थी तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर का वीडियो अपलोड कर फैन्स से फिल्म देखने की अपील की थी. जो फिल्म में दिखाया गया है वैसे ही आज नुसरत अपने वतन वापसी के लिए जंग लड़ रही हैं. 

calender
08 October 2023, 09:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो