OMG 2 Box Office Day 6: 'ओएमजी 2' होगी 100 करोड़ क्लब में होगी, जानिए अब तक कितना किया बिज़नेस?

OMG 2 Box Office Collection Day 6: रिलीज़ के 6 दिन बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 अच्छी कमाई कर रही है. जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • ओएमजी 2 मे पहले दिन 10.26 करोड़ कमाए
  • फिल्म ने दूसरे दिन 15.30 करोड़ का बिजनेस किया

OMG 2 Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की सीधी टक्कर गदर 2 से थी. गदर की ताबड़तोड़ कमाई के बावजूद भी अक्षय कुमार की फिल्म ने अपने लिए जगह बना ही ली. ओएमजी 2 ने अब तक  80.02 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है. अगर इसी तरह से सिनेमाघरों में चलती रही तो जल्द ही ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

11 अगस्त को रिलीज हुई ओह माय गॉड 2 की शुरुआत कापी अच्छी हुई थी. हालांकि फिल्म का मुकाबला गदर 2 से था. अक्षय कुमार की ओह माय गॉड बड़ी हिट थी, तभी से इसके सीक्वल का लोगों को इंतज़ार था. ओह माय गॉड 2 रिली़ होने से पहले काफी सुर्खियों में रही. इस फिल्म को रिलीज़ के बाद बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 

6 दिनों में कितनी हुई कमाई?

ओएमजी 2 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 6 दिन हो गए हैं. पहली दिन की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने 10.26 करोड़ के साथ शुरुआत की थी. इसके बाद लगातार फिल्म की कमाई में उछाल आता गया. पहले वीकेंड पर ओएमजी 2 ने 43.11 करोड़ का बिज़नेस किया.

15 अगस्त पर हुई अच्छी कमाई

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर OMG 2 को काफी फायदा हुआ. बीच में इसकी कमाई में गिरावट आई लेकिन इसके बाद 15 अगस्त को फिल्म का बिजनेस में फिर से इचाल देखने को मिला.

6 दिनों में कुल कमाई

11 अगस्त से अब तक फिल्म की कमाई में उतार चड़ाव आया है. हालांकि इसके बाद भी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही.

ओएमजी 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ कमाए.
फिल्म ने दूसरे दिन 15.30 करोड़ का बिजनेस किया.
तीसरे दिन की बात करें तो 17.55 करोड़ का बिजनेस हुआ.
चौथे दिन फिल्म ने 12.06 करोड़ कमाए.
5वें दिन 17.10 करोड़ का बिज़नेस किया.
छठे दिन 7.75 करोड़ पर रुक गई.

calender
17 August 2023, 10:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो