OMG 2: रिलीज से पहले अक्षय कुमार की फिल्म पर विवाद, अब रिव्यू कमेटी करेगी फिल्म  OMG 2 को पास

OMG 2 Teaser controversy:अक्षय कुमार जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'OMG 2'  से बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. लेकिन इस फिल्म का टीजर रिलीज होते ही ये विवादों में घिर गई है. इस बीच खबर आ रही है कि अब सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से रिव्यू कमेटी  फिल्म की जांच करेगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Review committee to check OMG 2 Before Certification: बॉलीवुड के खिलाड़ी भईया यानी की अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसके बाद फिल्म कंट्रोवर्सी में घिर गई है. दरअसल 'OMG 2' के टीजर वीडियो में  कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली हैं जिसके बाद फिल्म विवादों में घिर गया है. इस बीच खबर ये भी सामने आई थी कि, फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. लेकिन अब  बताया जा रहा है कि फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले रिव्यू कमेटी को दिखाया जाएगा. 

सर्टिफिकेशन से पहले रिव्यू कमेटी करेगी फिल्म 'OMG 2' की जांच-

अक्षय कुमार की फिल्म  'OMG 2'  धर्म पर आधारित है लेकिन ये विवादों में घिर गई है. ऐसे में सीबीएफसी ने फैसला लिया है कि अगर फिल्म में धर्म और भगवान से जुड़े तत्व हैं तो उसे पहले रिव्यू कमेटी को भेजी जाएगी. आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने यह फैसला 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद हुए बवाल के बाद किया है. दरअसल, फिल्म आदिपुरुष में दिखाए गए कई सीन और डायलॉग को लेकर भारी बवाल देखा गया था, रिलीज के बाद फिल्म से कई सीन को काट कर हटाना पड़ा था. ऐसे में सेंसर बोर्ड का कहना है कि वह आदिपुरुष वाली घटना को दोबारा दोहराना नहीं चाहते हैं इसलिए इस बवाल से बचने के लिए 'OMG 2'  फिल्म को  सबसे पहले  रिव्यू कमेटी को  दिखाया जाएगा.

कैसी है फिल्म 'OMG 2'-

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'OMG 2' का पार्ट वन 2012 में सिनेमाघरों मे रिलीज की गई थी. अब इस फिल्म का पार्ट 2 यानी 'OMG 2'  सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि इस बार फिल्म में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम भूमिका में नजर आएंगे.

देखें 'OMG 2' का टीजर वीडियो-

calender
13 July 2023, 12:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो