OMG 2 Song Released: अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का पहला गाना रिलीज, भक्ति में लीन दिखे पंकज त्रिपाठी

OMG 2 First song: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 का पहला सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इस गाने का बोल ऊंची ऊंची वादी है जो भक्तीपूर्ण है. इस गाने में एक्टर पंकज त्रिपाठी महादेव की भक्ती में डूबे हुए नजर रहे हैं.

calender

First song of Akshay Kumar s film OMG 2 released: बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओह माय गॉड' मच अवेटेड फिल्म है.  इस फिल्म इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.  इस बीच फिल्म के निर्माता ने ओह माय गॉड का पहला सॉन्ग रिलीज किया है. यह गाना भावपूर्ण है जिसका बोल है 'ऊंची ऊंची वादी'. यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होने लगा है. यह गाना भगवान शिव के ऊपर भरोसा रखने की बात करता है. इसमें अक्षय कुमार पंकज त्रिपाठी यामी गौतम हैं.

इंटरनेट पर छाया 'OMG 2' का  पहला गाना-

'ऊंची ऊंची वादी सॉन्ग रिलीज होते ही दर्शकों के जुबान पर छा गया है. दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को हंसराज रघुवंशी ने गाया है और इसके बोल कबीर शुक्ला और हंसराज रघुवंशी ने मिलकर लिखा है. गाने में पंकज त्रिपाठी महादेव की भक्ति में पूरी तरह से डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को पंकज त्रिपाठी ने अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम हैंडल से  भी शेयर किया है.इस गाने में फिल्म की कहानी का आधार भी देखने को मिल रहा है.

आपको बता दें कि, इस साल की मोस्ट अवटेड फिल्मों से एक ओह माय गॉड फिल्म का टीजर 17 जुलाई को रिलीज हुआ था. इस टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आए थे और पंकज त्रिपाठी, कांति शरण मुद्गल की भूमिका में देखा गया था जो महादेव के भक्त हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम वकील की भूमिका में नजर आएंगी. First Updated : Tuesday, 18 July 2023