Salman Khan Birthday: भांजी के साथ सलमान खान ने काटा केक, बर्थडे सेलिब्रेशन में इकट्ठा हुआ पूरा परिवार...

Salman Khan Birthday: सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान हर साल अपना बर्थडे पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इस बार भाई जान ने अपनी बर्थडे फैमिली और दोस्तों के साथ बहन निक्की खान के घर पर सेलिब्रेट किया.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Salman Khan Birthday: सलमान खान 27 दिसंबर यानि आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल सलमान अपना जन्मदिन पनवेल वाले फार्म हाउस पर मनाते हैं, लेकिन इस बार सलमन ने अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ बहन अर्पिता खान के घर पर सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

भाई जान ने भांजी के साथ काटा केक

सलमान खान के परिवार के लिए 27 दिसंबर बेहद खास है. इस दिन न सिर्फ भाईजान का जन्मदिन होता है बल्कि उनके भांजी आयत खान का भी जन्मदिन होता है. ऐसे में सलमान खान ने भांजी के साथ केक काटा. सालमान के अब उम्र अब 58 साल की है लोकिन उनकी भांजी अब 4 साल की हो गई है. इस मौके पर भाईजान का पूरा परिवार शामिल हुआ.

थ्री-टियर केक

सलमान खान और आयत ने मिलकर थ्री-टीयर केक कट किया. वीडियो में देख सकते हैं कि आसपास के लोग शेयर तालियां बजा रहे हैं. वीडियो में अरबाज खान और उनके बेटे अरहान भी नजर आ रहे हैं. इस मॅश पर भाईजान ने ब्लैक शर्ट और मैचिंग जैकेट में नजर डाली. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

पूरा परिवार हुआ शामिल

सलमान खान का बर्थडे हो और उनकी रूमर्ड स्ट्राइकर यूलिया वंतूर न हो ऐसा नहीं हो सकता. इस बार भी यूलिया सेलिब्रेशन का हिस्सा रही. इसके अलावा अरबाज खान, अरहान खान, हेलन, अलवीरा, आयुष शर्मा, निक्की खान और बॉबी डेनियल भी नजर आए.
 

calender
27 December 2023, 09:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो