241 फिल्मों में 18 ही हिट, रजनीकांत-कमल हासन की जोड़ी भी नहीं बचा पाई नुकसान, अब 2025 से क्या उम्मीदें?

साल 2024 में तमिल सिनेमा ने 241 फिल्मों में से केवल 18 फिल्में सफल हो पाई, जिससे भारी नुकसान हुआ. बड़े सितारे जैसे रजनीकांत और कमल हासन की फिल्में भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई, जहां कुल बजट करीब 800 करोड़ रुपये था पर कमाई 500 करोड़ से भी नीचे रही.

साउथ सिनेमा इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताते हैं कि 2024 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ. तमिल सिनेमा के बड़े सितारे रजनीकांत और कमल हासन की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना असर नहीं छोड़ पाई. आंकड़े बताते हैं कि इस साल तमिल फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान का सामना करना पड़ा, बावजूद इसके कि इन फिल्मों को व्यापक प्रमोशन और हाइप मिली थी. 

साल 2024 के आंकड़े

तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने 2024 में 241 फिल्मों को रिलीज किया, जिसमें कुल 3000 करोड़ रुपये का खर्च आया. हालांकि, केवल 18 फिल्में ही अपने बजट को निकालने में सफल रही और मुनाफे में रही. बाकी की फिल्मों को भारी नुकसान हुआ, जिससे ये साफ हो गया कि केवल कुछ ही फिल्मों ने उम्मीदों पर खरा उतरने में सफलता हासिल की. 

विजय सेतुपति, धनुष और थलपति विजय की फिल्में

विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा', धनुष की 'रायन' और शिवकार्तिकेयन की 'आमरन' कुछ ऐसी फिल्में थी जो सफल रही. इन फिल्मों ने उम्मीदों के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, थलपति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' ने भी तमिल सिनेमा को बचाने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई.

2024 में रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन', कमल हासन की 'इंडियन 2' और सूर्या की 'कंगूवा' जैसी फिल्में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई. इन फिल्मों का कुल बजट लगभग 800 करोड़ रुपये था, लेकिन इनकी कुल कमाई सिर्फ 500 करोड़ रुपये भी नहीं हो पाई. इन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद ये सवाल खड़ा हुआ कि क्या साउथ सिनेमा की बड़े बजट वाली फिल्में भी दर्शकों को खींचने में नाकाम हो सकती हैं.

2025 में उम्मीदें- क्या साउथ सिनेमा वापसी करेगा?

2024 का साल साउथ सिनेमा के लिए थोड़ा निराशाजनक साबित हुआ, लेकिन 2025 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर फैंस की उम्मीदें बरकरार हैं. इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें 'विदामुयारची', 'गुड बैड अग्ली', 'जन नायगन', 'कुली', 'रेट्रो' और कमल हासन की 'ठग लाइफ' शामिल हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती हैं. 

calender
01 February 2025, 08:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो