Oppenheimer: दर्शकों को खूब पसंद आ रही ओपेनहाइमर की कहानी, लेकिन इस सीन के लिए सेंसर बोर्ड पर उठाए गए सवाल
Oppenheimer: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपनहाइमर हॉलीवुड की सबसे अच्छी फिल्मों में एक मानी जा रही है. यह फिल्म एक बायोपिक फिल्म है जिसका कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
Hollywood Movie Oppenheimer: फिल्म ओपनहाइमर को हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों का दर्जा दिया जा रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ही दमदार कमाई कर रही है. इस फिल्म की कहानी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि फिल्म में ऐसे कुछ सीन है जिसको लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है.
फिल्म ओपनहाइमर जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर बनी है. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. हर तरफ इस फिल्म की कहानी की चर्चा हो रही है. बॉलीवुड ने भी इस फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की तारीफ की है. हालांकि इतनी तारीफों के बावजूद फिल्म की एक सीन को लेकर काफी आलोचना हो रही है.
फिल्म ओपनहाइमर में दिखाए गए एक सीन को लेकर लोगों ने किया ट्रोल-
फिल्म ओपनहाइमर की कहानी दर्शकों को खूब भा रही है लेकिन एक सीन को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. दरअसल, सिलियन मर्फी इंटीमेट सीन करने के दौरान भागवद गीता पढ़ रहे हैं जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. लोगों ने फिल्म मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वहीं इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है- ''इसकी अनुमति देने के लिए सेंसर बोर्ड को शर्म आनी चाहिए, क्रिस्टोफर नोलन एक विशिष्ट हॉलीवुड नस्लवादी हैं.
I’m calling for a boycott of the movie Oppenheimer. I just learned there is a highly offensive scene involving the Bhagavad Gita in it. I will not repeat it here, but it involves something explicit. Never trust Hollywood and West to depict Hinduism positively and accurately.
— Indian-Americans (@HinduAmericans) July 20, 2023
Shame on India’s censor board for allowing this. Christopher Nolan is a typical Hollywood racist. He completely shut out all the Indian fighters in WWI movie and now he is making crude sexual references with Hinduism. Porno perverts from the West again exploit Hindu texts. https://t.co/qhiifzipNQ
— Indian-Americans (@HinduAmericans) July 20, 2023
जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर बनी है फिल्म-
ओपेनहाइमर फिल्म जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर बनाई गई बायोपिक फिल्म है. इन्हें परमाणु बम के जनक के नाम से जाना जाता था. फिल्म ओपेनहाइमर के नेतृत्व में ट्रिनिटी कोड नाम से दुनिया के पहले परमाणु परीक्षण की कहानी है जिसमें परीक्षण से पहले और बाद की घटनाओं वर्णन है.