Bigg Boss 17 में होगी ओरी की एंट्री, सलमान खान के सेट से सामने आई पहली फुटेज

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इन दिनों खूब सुर्खियां में बना हुआ है. इस बीच ओरहान अवात्रामणि की एंट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, बिग बॉस के सेट से ओरी की एक वीडियो सामने आई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इन दिनों का टीवी का सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है. यह शो टीआरपी रेटिंग में टॉप पर है. शो के सभी कंटेंट्स अच्छा खेल रहे हैं. वहीं अब शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री को लेकर भी नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. इस बीच बी टाउन के पॉपुलर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि के बिग बॉस के घर में एंट्री लेने की खबरें खूब सुर्खियों में है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो बिग बॉस के सेट से निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक कयास लगा रहे हैं कि, ओरी बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं.

बिग बॉस के घर में ओरी की एंट्री-

दरअसल, गुरुवार को बिग बॉस 17 के सेट से ओरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं.  सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो में आप ओरी को वैनिटी वैन में जाते हुए देख सकते हैं. साथ ही वो पैपराजी से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, आप लोग मुझे वोट आउट मत करना. और फिर फ्लाइंग किस देते हुए वो वैन के अंदर चले जाते हैं. हालांकि उन्होंने ये कंफर्म नहीं किया है कि वो बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे है या नहीं.

कौन है ओरी?-

बता दें कि, ओरी को बॉलीवुड पार्टीज में देखा जाता है. बॉलीवुड स्टार्स के साथ उनकी तस्वीरें खूब सुर्खियों में रहती है. ऐसे में हर कोई ओरी के बारे में जानना चाहता है कि, वो कौन है और क्या करते हैं. ऐसे में अगर ओरी बिग बॉस के घर में जाते हैं तो एक अलग चेहरे दर्शकों को देखने को मिलेगा. साथ ही दर्शकों को उनके सवाल का भी जवाब मिल जाएगा.

calender
23 November 2023, 07:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो