वैष्णो देवी के पास ओरी को दारू पार्टी करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR

कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में सोशलाइट इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओर्री समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक जिस होटल में ओरी और उनके दोस्त शराब पी रहे थे उसमें प्रतिबंधित है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

वैष्णो देवी की पवित्र भूमि पर कानून तोड़ने का मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी (Orhan Awatramani) समेत 8 लोगों पर शराब पीने का आरोप लगा है. यह घटना जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित होटल 'Katra Marriott Resort and Spa' में हुई, जहां शराब और नॉन-वेज पूरी तरह प्रतिबंधित है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है.

होटल में पार्टी के दौरान दिखी शराब की बोतल

कटरा पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया और सोमवार को ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. होटल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने यह कदम उठाया. बताया जा रहा है कि 15 मार्च को ओरी और उनके दोस्तों ने होटल के कमरे में शराब का सेवन किया, जबकि वहां इसकी सख्त मनाही है. वायरल तस्वीर में होटल के कमरे में शराब की बोतल दिखाई दी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया.  

किन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई?

पुलिस ने ओरी (Orhan Awatramani), दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशी दत्ता, रक्षिता भोogal, शगुन कोहली और अनास्तसिला अर्जामास्किना. के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. होटल मैनेजर के मुताबिक, सभी को पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि .होटल परिसर में शराब और नॉन-वेज पूरी तरह प्रतिबंधित है., क्योंकि यह माता वैष्णो देवी के पवित्र स्थल के पास स्थित है. इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया.

SSP ने दिए सख्त निर्देश

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए .SSP रियासी ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.. पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई है, जिसमें .JKPS अधिकारी परमवीर सिंह. शामिल हैं. टीम को निर्देश दिए गए हैं कि .किसी भी धार्मिक स्थल के आसपास शराब या नशे का सेवन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

SSP का बयान

SSP रियासी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा, “जो लोग कानून नहीं मानते और नशे या शराब के जरिए शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. धार्मिक स्थलों पर ऐसा आचरण किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.”

धार्मिक स्थल पर नशा 

वैष्णो देवी जैसा धार्मिक स्थल देशभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. ऐसे में वहां शराब या नशे का सेवन आस्था का अपमान माना जाता है. इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी बेहद नाराज हैं और प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

calender
17 March 2025, 02:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो