Oscar 2024 Winner List: बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक, जानिए किन-किन हस्तियों मिला ऑस्कर

Oscar 2024 Winner List: लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स आयोजित किया जा रहा है.अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं की लिस्ट सामने आगई है जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर, पुअर थिंग्स और एनॉटमी ऑफ ए फॉल ने ऑस्कर को अपने नाम किया है.तो चलिए विजेताओं की लिस्ट देखते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Oscar 2024 Winner List: हर साल की तरह इस बार भी दुनियाभर की कई फिल्में और एक्टर-एक्ट्रेस ऑस्कर अवॉर्ड को अपने नाम करने की रेस में शामिल हुए हैं. वहीं आज यानी 11 मार्च को यूएस एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने साल 2024 के ऑस्कर विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया है. भारतीय समयानुसार आज सुबह 4:30 बजे अकैडमी अवॉर्ड की इवेंट की शुरुआत हुई है जिसके बाद एक-एक करके विजेताओं का नाम सामने आया है.

अकैडमी अवॉर्ड इवेंट में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग रोल के साथ साथ कई कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए हैं. इस बार ऑस्कर को जिमी किमेल होस्ट कर रहे हैं.

देखें ऑस्कर विजेताओं की लिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डॉनी जुनियर (ओपेनहाइमर)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म - द जोन ऑफ इंटरेस्ट (ब्रिटेन की फिल्म)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - होली वाशिंगटन (पूर थिंग्स फिल्म के लिए)

प्रोडक्शन डिजाइन - जेम्स प्राइस और शोना हीथ (पूर थिंग्स फिल्म के लिए)

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - जस्टिन ट्रेट और आर्थर हरारी (एनाटॉमी ऑफ़ ए फॉल फिल्म के लिए)

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- - जेनिफर लेम (ओपेनहाइम फिल्म के लिए)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- गॉडजिला माइनस वन

calender
11 March 2024, 06:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो